-

बाबा रामदेव योग में अपनी महारत के लिए तो जाने ही जाते हैं, साथ ही अब वह कुश्ती के दांवपेज में भी सबको पछाड़ते जा रहे हैं। पिछले साल भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार को पटखनी देने वाला बाबा रामदेव ने अब 2008 ओलंपिक के रजत पदक विजेता आंद्रे स्टेडनिक को चारो खाने चित कर दिया है। बाबा रामदेव ने यह कारनामा इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में प्रो रेसलिंग के सेमीफाइनल से पहले हुए एक दोस्ताना मैच में किया। (Photo Source: Twitter)
-
बुधवार को पतंजलि प्रो रेसलिंग लीग (PWL) के एक प्रमोशनल बाउट में रामदेव ने आंद्रे स्तादनिक को पटखनी दी। भगवा लंगोट में अखाड़े में उतरे रामदेव ने स्तादनिक को 12-0 के अंतर से हराया। (Photo Source: PTI)
-
बाबा रामदेव ने मंगलवार को फ्रेंडली मैच के लिए आंद्रे के सामने चुनौती पेश की थी। सबको उम्मीद थी कि आंद्रे बाबा को आराम से हरा देंगे लेकिन हुआ ठीक इससे उल्टा। रिंग में पहुंचते ही बाबा ने सबसे पहले सूर्य नमस्कार किया फिर उन्होंने अपने हाथ के बल चलकर दिखाया। (Photo Source: PTI)
-
रेफरी के आदेश के बाद बाबा रामदेव और आंद्रे को आमने-सामने खड़ा किया और फिर कुश्ती का मुकाबला शुरू हुआ। बाबा ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी और आंद्रे पर पूरी तरह भारी पड़े। पूरे मैच में बाबा ने आंद्रे को एक भी अंक नहीं दिया और अंत में मैच 12-0 के अंतर से जीत लिया। (Photo Source: Twitter)
-
दिलचस्प बात ये है कि आंद्रे ने बीजिंग ओलंपिक में भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार को हराया था। वह बाद में फाइनल में पहुंचे जिससे सुशील को रेपेचेज के जरिये कांस्य पदक जीतने का मौका मिला। (Photo Source: Twitter)
-
चूंकि यह एक प्रमोशनल बाउट था, इसलिए निर्णायकों के साथ-साथ खुद स्तादनिक ने भी रामदेव को ढील दी। करीब दो मिनट में ही स्तादनिक ने सरेंडर कर दिया। रामदेव और स्तादनिक का मुकाबला पंजाब रॉयल्स और मुंबई मराठी के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल के दौरान हुआ। (Photo Source: Twitter)