-
बाहुबली और बाहुबली 2 में प्रभाष और अनुष्का की भूमिका के बारे में तो सभी जानते हैं। लेकिन देखा जाए तो इस फिल्म के हर किरदार में जोश नजर आया, चाहे वो देवसेना हो, महेंद्र बाहुबली हो, कटप्पा हो या फिर इस फिल्म के विलेन भल्लालदेव। आज हम यहां बाहुबली के भल्लालदेव के अलावा एक और विलेन की के बारे में बात कर रहे हैं जिनका लुक दर्शकों को ऐसा दिखाई दिया जो पहचान में भी नहीं आया कि आखिर किसने ये रोल प्ले किया था। इस फिल्म में विलेन कालकेय आपने देखा होगा। आज आपको उनकी रियल लाइफ के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर को भी पीछे छोड़ दिया है। जानिए कौन हैं कालकेय और कहां से करते हैं ताल्लुक।
-
आपको बता दें कि कालकेय का किरदार निभाने वाले प्रभाकर साउथ के जाने-माने एक्टर हैं। इससे पहले वे एस.एस.राजामौली की ही फिल्म 'मगधीरा' में भी काम कर चुके हैं। हालांकि वह फिल्म मर्यादा रमन्ना से लाइम लाइट में आए थे।
-
प्रभाकर तेलंगाना के महबूबनगर जिले के एक छोटे से गांव कोडंगल से ताल्लुख रखते हैं। बाहुबली में खौफनाक दिखने वाले प्रभाकर अपनी निजी जिंदगी में बेहद शर्मीले स्वभाव के हैं। एक इंटरव्यू के दौरान प्रभाकर ने बताया था कि वो कभी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते थे।
दरअसल, प्रभाकर बचपन में क्रिकेटर बनने के सपने देखते थे। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वे12वीं पास करने के बाद वे एक मैरिज फंक्शन में हैदराबाद गए थे। जहां पर उनकी पर्सनैलिटी को देखकर उनके कुछ रिलेटिव्स रेलवे में जॉब लगवाने के लिए कहने लगे। बाद में वे रेलवे में नौकरी पाने के लिए 6 साल तक मेहनत करते रहे लेकिन अंत में हाथ खाली रहा। बाद में दूसरी नौकरी तलाशने लगे। तभी उन्हें मालूम हुआ कि राजामौली को अपनी फिल्म मगधीरा के लिए कुछ लोगों की जरूरत है। -
तभी प्रभाकर के दोस्त ने राजामौली को उनके बारे में बताया। बाद में उन्हें तुरंत कॉल पर बुलाया और सेलेक्ट कर लिया। इसके बाद उन्हें मर्यादा मिली। बाद में उन्हें एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।
-
प्रभाकर बाहुबली के अलावा साउथ की 40 फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसमें सीमा तपकई, डूकुडु, कृष्णम वंदे जगदगुरुम जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि वे बाहुबली 2में नजर नहीं आए।
-
प्रभाकर का कहना है कि वे आज जो कुछ भी हैं राजामौली की बदौलत हैं।
