-
बाहुबली में भल्लालदेव की भूमिका निभाने वाले राणा दग्गुबती अपनी रियल लाइफ में भी काफी दमदार हैं। वह एक सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि डायरेक्टर, राइटर, प्रोड्यूसर भी हैं। राणा तेलुगू फिल्मों के जाने-माने सुपरस्टार हैं। हालांकि विश्व में पहचान उन्हें बाहुबली फिल्म में भल्लालदेव की भूमिका से हासिल हुई। फिल्म में उन्होंने प्रभास के भाई की भूमिका अदा की थी। फिल्म में प्रभास और कटप्पा के बाद दग्गुबती के भल्लालदेव के विलन वाले किरदार को भी काफी पसंद किया गया था। Bommalata तेलुगू फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू करने वाले भल्लालदेव बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने Welcome to New York, Baby, Department जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। यहां हम आपको भल्लालदेव के आलीशान घर से रूबरू करा रहे हैं। (Photos-Photography by Stories in Motion)

राणा के घर का यह लिविंग रूम है। इस रूम की दीवालों में ज्यादा से ज्यादा लकड़ी का प्रयोग किया गया है। -
रूम की दीवालों पर चॉकलेट ब्राउन, व्हाइट और रेड कलर का कमाल कॉम्बिनेशन है। यहां के चारों कोर्नर में इंटीरियर भी खास है।
-
राणा दग्गूबती के आलीशान घर में ये वो खूबसूरत एरिया है जहां पर वह सबसे ज्यादा टाइम बिताते हैं। जहां पर वह अपनी पसंदीदा कुछ किताबें रखती हैं।
-
राणा दग्गुबती ने अपने घर में एक बार भी बनवाया है। जहां पर वह अपने दोस्तों के साथ चिल करते हैं।

जब कभी उनका पार्टी करने का मन करता है तब वह दोस्तों को अपने घर के बार में ही बुलाते हैं। -
इस लिविंग रूप की चेयर बेहद खास हैं। इस लिविंग रूम में कमाल की क्रिएटीविटी दिखती है। जहां पर राणा अक्सर टीवी देखते हैं और साथ ही अपने कुछ काम भी करते हैं।
-
ये एरिया जहां पर वह अपने सारे अवॉर्ड्स का कलेक्शन रखते हैं। इसके अलावा यहां आपको कुछ फिल्मों के पोस्टर भी नजर आएंगे।
-
भल्लालदेव का यह आलीशान घर हैदराबाद में बना है।