-
फिल्म बागी में साथ काम कर रहे श्रद्धा कपूर और टाइगर श्राफ ने मीडिया के साथ फिल्म और अपने बचपन से जुड़ी कई बातों को शेयर किया। श्रद्धा ने मीडिया को बताया कि वो और टाइगर बचपन के दोस्त हैं और एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे। फिल्म बागी टाइगर की हीरोपंती के बाद दूसरी फिल्म होगी । वहीं श्रद्धा आशिकी 2, एक था विलन और एबीसीडी 2 जैसी बड़ी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। श्रद्धा ने बताया कि उन्हें और टाइगर को बचपन से ही डांस का बेहद शौक है। बचपन में बर्थडे पार्टी में जब भी डांस कम्पीटिशन होता था। हर बार वो ही जीता करती थी लेकिन उनका मानना है कि अब टाइगर बेहतरीन डांसर बन गये हैं। ( सोर्स: वीरेंद्र चावला)
श्रद्धा कपूर और टाइगर श्राफ पहली बार किसी फिल्म में साथ दिखेंगे। फिल्म बागी की शूटिंग का काफी हिस्सा विदेश में शूट हुआ है अभी फिल्हाल फिल्म मुंबई में शूट हो रही है। टाइगर और श्रद्धा अपने क्रू मेंबर्स के साथ पिक्चर के लिए पोज देते हुए। ( सोर्स: वीरेंद्र चावला) -
श्रद्धा की पिछली फिल्म एबीसीडी 2 एक डांस बेस मूवि थी हालांकि टाइगर श्राफ का डांस भी हीरोपंती के गाने 'जिंदगी आ रहा हूं मैं' में बेहद पसंद किया गया था। टाइगर श्राफ ने फिल्म के सेट पर मीडिया को अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाई। ( सोर्स: वीरेंद्र चावला)
-
एबीसीडी 2 के निर्देशक रेमो डीसूजा टाइगर के साथ फिल्म फ्लाइंग जट बना रहे हैं। कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि रेमो एबीसीडी 3 में टाइगर को ही कास्ट करने जा रहे हैं हालांकि बाद में इस खबर को रेमो ने गलत करार दे दिया था।( सोर्स: वीरेंद्र चावला)
-
वैसे खबर तो यह भी है कि श्रद्धा रॉक ऑन 2 में भी काम कर रही हैं और साथ ही उनके नाम की चर्चा डॉन 3 के लिए भी हो रही है।( सोर्स: वीरेंद्र चावला)
-
श्रद्धा ने टाइगर की तारीफ करते हुए कहा कि टाइगर बेहतरीन एक्शन करते हैं। मैंने भी फिल्म में थोड़े एक्शन सीन किए हैं उम्मीद करती हूं दर्शकों को मेरे एक्शन सीन पसंद आयेंगे। ( सोर्स: वीरेंद्र चावला)
-
टाइगर श्राफ और श्रद्धा ने फिल्म के सेट पर फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे भी सेलिब्रेट किया। दोनों ने साजिद के लिए केक भी कटवाया। शब्बीर, साजिद और टाइगर तीनों साथ मिलकर इससे पहले हीरोपंती बना चुके हैं। श्रद्धा ने कहा कि वो हीरोपंती की टीम के साथ काम करके बेहद खुश हैं। और उन्हें उम्मीद है लोग उनकी फिल्म को हीरोपंती जैसा ही प्यार देंगे। ( सोर्स: वीरेंद्र चावला)
-
श्रद्धा ने फिल्म में अपनी और टाइगर की कमेस्ट्री की तारीफ करते हुए कहा कि, "मुझे लगता है लोग हमारी जोड़ी को पसंद करेंगे। फिल्म के निर्देशक शब्बीर सर बहुत ही अच्छे तरीके से फिल्म शूट कर रहे हैं। मुझे लगता है हमने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया है।" साजिद श्रद्धा को केक खिलाते हुए( सोर्स: वीरेंद्र चावला)
साजिद बाल कलाकार आर्यन प्रजापति से केक खाते हुए। आर्यन टीवी शो बड़ी दूर से आये हैं में काम कर चुके हैं.( सोर्स: वीरेंद्र चावला) -
बागी हिट तेलगू फिल्म वर्षम की हिंदी रिमेक हैं। फिल्म की दो दिन की शूटिंग बाकी है। ( सोर्स: वीरेंद्र चावला)