-
चंडीगढ़ में कॉलेज के दिनों में LGBT कम्युनिटी के साथ वक्त बिताते थे आयुष्मान। एक बार एक गे क्लब ने उन्हें पार्टी के लिए भी बुलाया था। लेकिन आयुष्मान पार्टी के लिए नहीं गए थे।
-
बतौर एक्टर और सिंगर पहचाने जाने वाले आयुष्मान ने थिएटर से एक्टिंग की शुरुआत की थी।
-
एक्टिंग में शुरुआत करने के बाद आयुष्मान ने टीवी में अपनी किस्मत आजमाई। रोडीज-2 विनर बनने के बाद आयुष्मान के करियर को एक स्टार्ट मिला और उन्हें एमटीवी पर बतौर वीजे काम करने का मौका मिला
-
बॉलीवुड के वेल एजुकेटेड सेलीब्रिटीज में से एक हैं आयुष्मान। उन्होंने इंग्लिश लिट्रेचर में डिग्री ली है। साथ ही पंजाब यूनीवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में भी डिग्री ली है।
-
टीवी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले आयुष्मान की पहली जॉब रेडियो जॉकी की थी। आयुष्मान बिग एफएम में आरजे थे और 'बिग चाय-मान ना मान मैं तेरा आयुष्मान' शो किया करते थे।
-
आयुष्मान ने क्रिकेट टॉक शो एक्स्ट्रा इनिंग्स टी 20 भी होस्ट किया है।
-
आयुष्मान जल्द फिल्म मेरी प्यारी बिंदू में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ परीणिती चोपड़ा हैं।
