-

बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया लंबे समय के बाद अपने फैंस के बीच ‘जिंदगी ये जिंदगी’ सिंगल के वापसी कर रही हैं। इसकी जानकारी आयशा ने इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘जिंदगी ये जिंदगी’ सिंगल का एक पोस्टर भी अपलोड किया है।
इस पोस्टर में वह कहीं बीच सड़क पर परेशान सी कहीं भागती हुई दिखाई दे रही हैं। आयशा के फैंस ने इस पोस्टर को बहुत लाइक किया है और पॉजिटिव कमेंट्स भी किए हैं। बता दें कि आयशा टाकिया ने फरहान आजमी जो कि सपा नेता अबू आजमी के बेटे हैं, से शादी करने के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। -
‘ये है जिंदगी’ के निर्देशक लवली सिंह ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, “जिंदगी ये जिंदगी एक म्यूजिक वीडियो है जो फिल्म की तरह दिख रही है। गाने में एक कहानी है। यह महिला सशक्तिकरण के बारे में है। इसमें एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपनी बहन को चाइल्ड ट्रैफिकिंग से बचाने का प्रयास करती है।” लवली सिंह ने यह भी बताया कि जब उन्होंने आयशा से इस वीडियो सांग को करने के लिए अप्रोच किया तो वह इसके लिए तैयार हो गईं।
-
अब जिंदगी ये जिंदगी एल्बम से उनका पहला वीडियो सॉन्ग जिंदगी तुझसे क्या करें शिकवे रिलीज हो गया है। जिसमें वो अपने पहले वाले लुक में ही दिख रही हैं।
-
आयशा शादी के बाद फिल्मों में भले ही न आई हों लेकिन उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई।
-
आयशा अपनी मैरिड लाइफ में भी काफी खुशा हैं।