-
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के कैंडिडेट डोनल्ड ट्रंप और उनकी बेटी इवान्का की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है। फोटो थोड़ी पुरानी है। इसमें 15 साल की इवान्का ट्रंप अपने पिता की गोद में बैठी दिख रही हैं। फोटो में इनवान्का अपने पिता की ओर देखती नजर आ रही हैं। इसके अलावा, फोटो में दाईं ओर किनारे दो तोते की मूर्तियां भी दिख रही हैं। ये तोते संबंध बनाते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया इस तस्वीर को लेकर ट्रंप पर निशाना साध रही है।
-
जानकारी के मुताबिक, यह फोटो 1996 की है। इसे वैनिटी फेयर मैगजीन के लिए ट्रंप की फ्लोरिडा स्थित एक प्रॉपर्टी पर खींचा गया था। ट्रंप अपनी बेटी को लेकर बेहद बोल्ड बयान देने के लिए जाने जाते हैं। 2005 में एक इंटरव्यू में जब ट्रंप से पूछा गया कि अगर उनकी बेटी एडल्ट मैगजीन प्लेब्वॉय के लिए फोटाशूट कराती है तो उन्हें कैसा लगेगा? ट्रंप ने कहा कि अगर इवान्का उनकी बेटी न होती तो वे उसे डेट कर रहे होते।
-
इवान्का ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपने पिता के लिए प्रचार करती नजर आ रही हैं। उनकी शादी हो चुकी है। उनके दो बच्चे भी हैं।
इवान्का एक मॉडल रह चुकी हैं। फिलहाल वे ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट भी हैं। उन्होंने जूलरी, हैंडबैग, फुटवियर और आयवेयर के कलेक्शन बाजार में उतारे हैं। वे अपने पिता का रीयल एस्टेट और होटल मैनेजमेंट का कारोबार भी देखती हैं। -
चुनाव प्रचार के दौरान डोनल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवान्का और उनके पति जेर्ड कशनर।
-
बेटी इवान्का के साथ डोनल्ड ट्रंप।
-
बेटी इवान्का के साथ डोनल्ड ट्रंप।