-
उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को मेडिकल जांच के लिए ले जाने के दौरान प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारी गई थी. (पीसी: जनसत्ता)
-
इस हमले में दोनों की मौत हो गई। अतीक पिछले कुछ दिनों से पुलिस हिरासत में था। उसे अक्सर सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जाता था। इस दौरान अतीक की खबर पूरे देश में फैलने लगी। उनकी हत्या के बाद उनके बारे में कई खबरें आने लगीं। हाल ही में अतीक की संपत्ति के बारे में जानकारी सामने आई है। (पीसी: जनसत्ता)
-
राजनीति में आने से पहले अतीक माफिया थे। कहा जाता है कि उसने काले तरीकों से काफी पैसा कमाया है। साथ ही राजनीति में आने के बाद भी उनकी संपत्ति में इजाफा होता रहा। (पीसी: जनसत्ता)
-
हालांकि अतीक की पूरी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया गया है, लेकिन चुनाव से पहले दिए गए हलफनामे और अन्य दस्तावेजों की जानकारी दी गई है. इस हिसाब से अतीक अरबों रुपये का मालिक था। (पीसी: जनसत्ता)
-
अतीक पांच बार विधायक और एक बार सांसद भी रहे। (पीसी: जनसत्ता)
-
2019 के लोकसभा चुनाव में अतीक अहमद ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। उस वक्त उन्हें एक हजार वोट भी नहीं मिले थे। (पीसी: जनसत्ता)
-
चुनावी हलफनामे में अतीक ने अपनी संपत्ति 25 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई थी। (पीसी: जनसत्ता)
-
चुनाव आयोग के पास उपलब्ध हलफनामे के मुताबिक अतीक के पास साढ़े पांच लाख रुपये नकद थे. उसकी पत्नी और बच्चों के पास साढ़े तीन लाख रुपये नकद थे। (पीसी: जनसत्ता)
-
अतीक के पास अलग-अलग बैंकों में 1.3 करोड़ रुपए जमा हैं। अतीक के पास भी पांच कारें थीं। इन कारों की घोषित कीमत 30 लाख रुपये बताई गई थी। (पीसी: जनसत्ता)
-
अतीक के पास एक मारुति जिप्सी, एक महिंद्रा जीप, एक पिगो जीप, एक बजरो और एक टोयोटा लैंड क्रूजर कार है। (पीसी: जनसत्ता)
-
अतीक के पास सोने चांदी की कोई कमी नहीं थी। उन्होंने अपने हलफनामे में कहा था कि उनकी पत्नी के पास करीब 1.8 किलो सोना है। इस सोने की कीमत एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। उसकी पत्नी के पास भी चार किलो चांदी है। इस चांदी की कीमत 3 लाख रुपए है।(पीसी : जनसत्ता)
-
अतीक के खिलाफ 160 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। एबीपी न्यूज ने बताया कि पुलिस ने हाल ही में उनके और उनके परिवार के सदस्यों से 11,684 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। (पीसी: जनसत्ता)