-
Atique Ahmed Mohammad Ashraf Murder: उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हलकों में तनाव बना हुआ है। दरअसल एक ही दिन अतीक अहमद और उसके भाई मोहम्मद अशरफ की सरेआम हत्या कर दी गई। दोनों का मर्डर पुलिस कस्टडी में ही हुआ। (Photo: Screen Shot)
-
अतीक अहमद लोकसभा का सांसद और यूपी विधानसभा का सदस्य रह चुका था। पूर्व सांसद की इस तरह सरेआम हत्या ने कई सवाल खड़े किये हैं। (Photo: PTI)
-
अतीक अहमद का भाई मोहम्मद अशरफ भी इलाहाबाद पश्चिमी सीट से विधायक रह चुका था। (Photo: Social Media)
-
इससे पहले भी कई मौकों पर यूपी में सांसद विधायक रहे या रह चुके नेताओं की सरेआम हत्या की जा चुकी है। आइए डालते हैं एक नजर (Photo: Screen Shot):
-
Raju Pal: 25 जनवरी 2005 को इलाहाबाद पश्चिमी सीट से बसपा के सिटिंग विधायक राजू पाल की सरेआम हत्या कर दी गई थी। राजू पाल की हत्या का आरोप अतीक अहमद और मोहम्मद अशरफ पर था। (Photo: Pooja pal fb)
-
Jawahar Pandit: 13 अगस्त 1996 में इलाहाबाद के सिविल लाइंस इलाके में सपा के पूर्व विधायक जवाहर पंडित को एके 47 से भून डाला गया था। इस हत्या का आरोप इलाहाबाद के ही दबंग करवरिया परिवार के कई सदस्यों पर लगा था। (Photo: ANI)
-
Krishnanand Rai: 29 नवंबर, 2005 को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद सीट से बीजेपी के तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में 7 लाशें और बिछी थीं। इस हत्या का आरोप लगा यूपी की सियासत के बाहुबली मुख्तार अंसारी पर। (Photo: Social Media)
-
Virendra Shahi: 1997 में यूपी की राजनीति में दबंग विधायक की पहचान बनाने वाले वीरेंद्र शाही को लखनऊ में दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया गया था। उस हत्या का माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला ने अंजाम दिया था। (Photo: Social Media)