-
Vidhan Sabha Election Result 2018: भाजपा शासित राजस्थान में कांग्रेस उम्मीदवारों ने मंगलवार को अपनी बढ़त बना ली है जबकि मध्य प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरु कर दिया है। तेलंगाना में मतगणना केंद्रों से आ रहे शुरुआती रुझानों में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) राज्य में सत्ता बरकरार रखती नजर आ रही है जबकि मिजोरम में सत्तारूढ़ कांग्रेस, मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) से पीछे चल रही है। हालांकि राजस्थान में एग्जिट पोल के मुताबिक ही कांग्रेस राजस्थान में वापसी कर रही है। राजस्थान में कांग्रेस उम्मीदवार 199 निर्वाचन क्षेत्रों में से 99 सीटों पर आगे हैं जबकि भाजपा 81 सीटों पर आगे है। इन्हीं रुझानों को देखते हुए पार्टी के कार्यकर्ता अब सड़कों और मुख्यलयों पर जश्न मनाते दिख रहे हैं। (All Pics- ANI)
-
राजस्थान में कांग्रेस के समर्थकों ने आतिशबाजी शुरू कर दी है। जैसा कि आप ताजा तस्वीर में देख सकते हैं पार्टी के कार्यकर्ता अपनी वापसी को लेकर पटाखों से जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।
-
राजस्थान में कांग्रेस समर्थक अपने स्कूटर से केसरिया वेशभूषा में घूम रहा है और काफी खुश है।
-
राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस का कब्जा होता दिख रहा है। दोनों राज्यों में भाजपा पिछले 15 वर्षो से सत्ता में है।
-
दिल्ली में भी कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पार्टी के समर्थक आतिशबाजी करते दिख रहे हैं।
-
दिल्ली में राहुल गांधी के आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके पूरे परिवार की तस्वीरें रखकर यहां जीत के लिए हवन करवाया है।
-
यहां पार्टी के कार्यकर्ता नाचते हुए जश्न मना रहे हैं।
-
राजस्थान में कांग्रेस की वापसी से कार्यकर्ताओं के चेहरे की खुशी आप साफ तौर पर देख सकते हैं।
-
बात अगर तेलंगाना की करें तो यहां टीआरएस के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।
कुछ देर पहले ही कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं को बताया कि वह राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि वह तेलंगाना को लेकर हमेशा से थोड़े निराशावादी रहे हैं। -
तेलगांना में टीआरएस के बढ़ते रूझान को लेकर पार्टी के समर्थक डांस कर जश्न मना रहे हैं।