-
बॉलीवुड अभिनेत्री असिन शर्मा ने बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। फिलहाल फिल्मों से दूर चल रहीं असिन शर्मा अब अपनी बेटी की परवरिश में बिजी हैं। 26 अक्टूबर को असिन की बेटी एक साल हो चुकी है। दिलचस्प ये भी है कि आज के दिन ही असिन शर्मा का भी बर्थडे है। असिन के पति राहुल ने पहले तो अपने सोशल अकाउंट पर बेटी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कर उसे बर्थडे की बधाई दी है और इसके बाद असिन पत्नी के साथ एक बेहतरीन तस्वीर शेयर कर अपनी लव फीलिंग बयां की हैं। राहुल ने असिन को बर्थडे की बधाई देते हुए उन्हें मोस्ट लवेबल पार्टनर और Selfless mother कहा है। शादी के बाद से असिन न सिर्फ फिल्मों से दूर हैं बल्कि वह सोशल मीडिया पर भी बहुत कम नजर आती हैं। वहीं दूसरी ओर 26 अक्टूबर को मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन का भी बर्थडे है। असिन ने रवीना के साथ तस्वीर शेयर उन्हें बर्थडे की बधाई दी है और साथ ही अपनी बेटी के जन्मदिन के बारे में भी बताया है। (All Pics- Rahul/Asin Sharma isntagram/facebook)
-
असिन के पति और माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी बेटी अरिन के पहले जन्मदिन पर दो तस्वीरें शेयर की हैं।
-
राहुल ने एक तस्वीर अरिन के जन्म के बाद की शेयर की है।
-
दूसरी तस्वीर राहुल ने अपनी बेटी की पोस्ट की है जिसमें वो एक साल की हो चुकी है। राहुल ने अरिन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है कि, ‘आज से एक साल पहले हमने एक खूबसूरत बेटी का स्वागत अपनी जिंदगी में किया था। आज वो एक साल की हो गई है।
राहल ने आगे लिखा पता ही नहीं चला कि समय कहां गया… जन्मदिन की बधाई हो मेरी बेटी अरिन..तुम इतनी जल्दी क्यों बड़ी हो रही हो… -
असिन की बेटी का नाम आरिन शर्मा है।
-
बता दें कि राहुल और असिन की बेटी का चेहरा पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आया है।
-
दोनों ही बहुत ही कम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। काफी लंबे समय के बाद दोनों ने बेटी की तस्वीरों को पोस्ट कर सोशल मीडिया पर आए हैं।
-
असिन ने राहुल के साथ 23 जनवरी 2016 को शादी की थी।
-
दोनों की दोस्ती अक्षय कुमार ने कराई थी। दोनों का ज्यादा लंबा अफेयर नहीं रहा और कुछ समय में जल्द शादी की।
-
राहुल ने असिन के साथ यह तस्वीर आज ही शेयर की है।