-
असिन और राहुल शर्मा ने बेहद निजी समारोह में 19 जनवरी को शादी की, लेकिन बहुत सारे दोस्त इसमें नहीं पहुंचे थे। अब इन दोनों रिसेप्शन दिया है, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे। तब्बू, शिल्पा शेट्टी, जैक्लीन, आर माधवन समेत कई सितारे असिन के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे। देखिए उनकी खास तस्वीरें
-
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन पत्नी सरिता बिर्जे के साथ असिन को विश करने के लिए पहुंचे।
-
असिन और राहुल शर्मा के वेडिंग रिसेप्शन में एक्टर-डायरेक्टर साजिद खान भी पहुंचने। यह तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
-
असिन और राहुल शर्मा अपनी शादी के रिसेप्शन में पोज देते हुए।
-
जैक्लीन फर्नांडिस की यह तस्वीर असिन और राहुल शर्मा के रिसेप्शन में पहुंचने से पहले की है। जैक्लीन ने रिसेप्शन के लिए तैयार होते ही यह फोटो खीचीं और सोशल मीडिया पर असिन को विश करने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया है।
-
एक्ट्रेस खुशबू कांजीवरम साड़ी पहनकर असिन के रिसेप्शन में पहुंचीं।
-
बॉलीवुड की सीनियर एक्टर तब्बू अपने बिजी शिड्यूल के बाद भी असिन और राहुल शर्मा की शादी के रिसेप्शन में पहुंची और सेल्फी भी ली। 'फितूर' में रोल के लिए तब्बू इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
-
असिन और राहुल शर्मा के वेडिंग रिसेप्शन में शिल्पा शेट्टी तरुण तहलानी की डिजाइन की हुई ड्रेस में नजर आईं।