दिल्ली में आईएएस अधिकारियों द्वारा सरकारी बैठकों में शामिल होने का फैसला करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय-सह-आवास पर नौ दिनों से जारी धरने को समाप्त कर दी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाताओं को बताया, "मंत्रियों द्वारा आज (मंगलवार) बुलाई गई बैठक में मुख्य सचिव सहित सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। कथित रूप से हड़ताल पर चल रहे आईएएस अधिकारियों को उनकी सरकार की बैठक में शामिल होने की मांग को लेकर केजरीवाल सिसोदिया, मंत्रियों सत्येंद्र जैन और गोपाल राय के साथ 11 जून से राजनिवास में धरना दे रहे थे। 9 दिन तक दिल्ली के हालात बेकाबू थे। इस हड़ताल न सिर्फ दिल्ली वासियों को परेशानी हुई बल्कि आप पार्टी के नेताओं की सेहत पर भी असर पड़ा। (All Photos- PTI) -
बता दें कि आप पार्टी की यह हड़ताल मंडी हाउस से लेकर प्रधानमंत्री के निवास तक रही। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के गर्वनर के ऑफिस के बाहर भी धरना दिया।
-
रविवार 17 जून को पीएम आवास घेरने के लिए मंडी हाउस से आप के लोगों ने रैली निकाली, पैदल मार्च किया।
-
इस हड़ताल के बाद भाजपा की सहयोगी जनता दल-यूनाइटेड और शिवसेना ने केजरीवाल के प्रति समर्थन जताया है। समाजवादी पार्टी ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ आप का समर्थन जताया है। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में गतिरोध के लिए केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
-
शिवसेना के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने शनिवार को आप और केजरीवाल के समर्थन में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया था। बाद में सभी मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी केजरीवाल का समर्थन जताया और मोदी से दिल्ली में संकट समाप्त करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की।
-
केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्री सत्येन्द्र जैन व गोपाल राय 11 जून से ही राजनिवास में धरने पर बैठे हैं। सिसोदिया और जैन भूख हड़ताल पर बैठे थे, हालत बिगड़ने के बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
-
केजरीवाल से समर्थन की गई इस हड़ताल से पहले सत्येंद्र जैन की तबियत बिगड़ी थी।
-
जैन के बाद ही मनीष सिसोदिया की सेहत भी बिगड़ने लगी और उन्हें भी अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। जैन और सिसोदिया को रिलीज कर दिया गया है।
