-

आमआदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों पंजाब और गुजरात में प्रचार कर रहे हैं। दोनों राज्यों में अगले साल चुनाव होने हैं और 'आप' वहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है। मगर सोशल मीडिया पर केजरीवाल से यूजर्स कह रहे हैं कि पहले 'दिल्ली को संभालो'। रविवार को #दिल्ली_संभालो_केजरी ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा। (Source: Twitter)
-
केजरीवाल की सूरत रैली से पहले विरोधियों ने रैली निकाली थी, जिसमें वे काले रंग के पोस्टर पकड़े हुए थे। पोस्टर पर लिखा हुआ था, ‘पाकिस्तान रत्न, वापस जाओ, वापस जाओ।' (Source: Twitter)
-
इससे पहले शुक्रवार को भी अरविंद केजरीवाल का विरोध देखने को मिला था। उनके विरोध में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी, आतंकी हाफिज सईद और ओसामा बिन लादेन के साथ अरविंद केजरीवाल की फोटो वाले पोस्टर देखने को मिले थे। (Source: Twitter)
-
पोस्टर पर इन सबके साथ केजरीवाल को भी ‘पाकिस्तान का हीरो’ बताया गया। (Source: Twitter)
-
सोशल मीडिया पर यूजर्स केजरीवाल पर पाकिस्तान को समर्थन करने का आरोप लगा रहे हैं। (Source: Twitter)
-
दिल्ली में सरकार के वादे पूरे न होने से भी लोग नाराज हैं। (Source: Twitter)
-
सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर भी केजरीवाल का मजाक उड़ाया जा रहा है। (Source: Twitter)
-
केजरीवाल गुजरात में आम आदमी पार्टी को चुनावों में जीत दिलाना चाहते हैं। माना जा रहा है कि वे पाटीदारों के नेता हार्दिक पटेल से हाथ मिला सकते हैं। (Source: Twitter)
-
भाजपा की तरफ से भी इसी हैशटैग का प्रयोग कर केजरीवाल पर निशाना साधा गया है। (Source: Twitter)
-
हर बार केन्द्र सरकार पर प्रहार करने वाली आदत के लिए भी केजरीवाल की खिंचाई हो रही है। (Source: Twitter)
-
गुजरात के कई यूजर्स ने केजरीवाल पर मजेदार पोस्ट्स शेयर की हैं। (Source: Twitter)