2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने गुरुवार को इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली से मिलीं। मानुषी चिल्लर और विराट कोहली की मुलाकात CNN-News18 के 11वे संस्करण के इंडियन ऑफ द इयर अवॉर्ड के दौरान हुई। कार्यक्रम के दौरान कोहली ने मानुषी छिल्लर सम्मान के साथ ग्रीट किया और हाथ मिलाय। बता दें जब से मानुषी मिस वर्ल्ड बनकर भारत लौटी हैं तब से आए दिन ही उनकी देश के विभिन्न गणमान्यों से लगातार मुलाकातों का सिलसिला जारी है। -
मानुषी छिल्लर और कैप्टन कोहली की मुलाकात के दौरान वित्तमंत्री अरुण जेटली भी वहां मौजूद दिखाई दिए। इस दौरान उनके हाथों में CNN-News18 के 11वे संस्करण के इंडियन ऑफ द इयर का अवॉर्ड नजर आया, जिसे उन्होंने कोहली सौंपा।
-
इससे पहले वह अपने पूरे परिवार के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मिलीं।
-
पीएम मोदी से मुलाकात से पहले मानुषी हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलीं।
-
मानुषी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में पहुंची। यहां सीएम मनोहर लाल ने उन्हें एक भगवान कृष्ण की शानदार प्रतिमा भेंट की।
-
21 साल की मानुषी मेडिसन की पढ़ाई कर रही हैं। इसी महीने चीन में आयोजित हुए मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता है। मानुषी ने सबसे पहले दिसंबर 2016 में मेडिकल कॉलेज में 'मिस कैंपस प्रिंसेज' का खिताब अपने नाम किया। उसके बाद इस वर्ष अप्रैल में 'मिस हरियाणा' और जून में फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया।