अपनी बायोपिक संजू को लेकर पहले से ही संजय दत्त सुर्खियों में छाए हुए हैं वहीं दूसरी ओर अब वह अपनी दूसरी फिल्म तो लेकर भी चर्चा में आए है। रणबीर कपूर जहां दत्त की बायोपिक में बिजी हैं तो खुद संजू बाबा अपनी अपकमिंग फिल्म Torbaaz की शूटिंग में बिजी हैं। संजय दत्त पिछले काफी लंबे समय से Torbaaz की शूटिंग किर्गिस्तान में बिजी थे। हालांकि अब उनकी किर्गिस्तान की शूटिंग पूरी हो चुकी है। संजू की आने वाली Torbaaz फिल्म की स्टोरी काफी दमदार है। इस फिल्म के डारेक्टर गिरीश मलिक और प्रोड्यूसर राहुल मित्रा हैं। (Photo-Sanju Baba Istagram) -
फिल्म में संजय की भूमिका एक आर्मी ऑफिसर की है। (Photo-Rahul Mitra)
-
Torbaaz एक मल्टी स्टारर फिल्म है। इसमें संजय दत्त के अलावा संजय के साथ इस फिल्म में नरगिस फाखरी, राहुल देव और राहुल मित्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। (Photo- Torbaaz)
-
फिल्म की कहानी अफगानिस्तान में बच्चों पर हुए आत्मघाती हमले पर आधारित है। फिल्म के लिए पहली बार किसी भारतीय डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने किर्गिस्तान की जमी को शूट के लिए चुना है।
-
इस फिल्म में संजय के अलावा अभिनेता राहुल देव भी दमदार किरदार में नजर आएंगे। (Photo- Rahul Dev Instagram)
-
फिल्म में फिल्म में मॉडल एक्ट्रेस नरगिस फाकरी एक एनजीओ लड़की आयशा का रोल निभा रही हैं जिसे संजय दत्त से प्यार हो जाता है।
-
31 मई को तरण आदर्श ने ही संजय दत्त की ये तस्वीर शेयर कर फिल्म की शूटिंग के बारे में जानकारी दी थी। तरण आदर्श ने ट्विट कर बताया..कठिन मौसम में यह शूटिंग 30 दिन तक चली। बता दें किबता दें कि जेल से रिहा होने के बाद ये संजय दत्त की दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले उनकी फिल्म 'भूमि' आई थी। (Photo-TaranAdarsh Twitter)
-
एक बेहतरीन स्टोरी की फिल्म काफी बड़े बजट की है।
-
फिल्म में साउथ एक्ट्रेस स्नेहा भी डेब्यू कर रही हैं। (Photo- Sneha Instagram)
-
Torbaaz के स्टार्स के साथ नरगिस फाखरी।
-
फिल्म में काफी स्कूली बच्चों को भी दिखाया जाएगा।
-
शुक्रवार को फिल्म के सेट से एक वीडियो भी सामने आाया है।
