-

अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था। उनके पिता पंजाबी और मां बंगाली हैं। (pic source-facebook)
-
अरिजीत ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में सोनी के रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' से की थी। हालांकि अरिजीत यह शो जीतने में नाकामयाब रहे थे। (pic source -facebook)
-
अरिजीत ने लेकिन इसके बाद हार नही मानी और एक दूसरे रियलिटी शो '10 के 10 ले गए दिल' में हिस्सा लिया। अरिजीत इस शो के विजेता भी बने। इस शो में उनका मुकाबला दूसरे रियल्टी शो के विजेताओं से था। (pic source -facebook)
-
अरिजीत ने लंबे समय तक बतौर सहायक म्यूजिक प्रोग्रामर के तौर पर शंकर-एहसान-लॉय, विशाल-शेखर और मिथुन के साथ काम किया है। साल 2011 में अरिजीत ने 'मर्डर 2' के गाने ‘फिर मोहब्बत' बॉलीवुड में बतौर सिंगर डेब्यू किया।pic source -facebook)
-
इसके बाद अरीजीत ने संगीतकार प्रीतम के साथ 'एजेंट विनोद' 'प्लेयर्स', 'कॉकटेल' और 'बरफी' जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए।(pic source -facebook)
-
अरिजीत को असली पहचान 'आशिकी 2' के तुम ही हो गाने से मिली। इस गाने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले। (pic source -facebook)
-
2014 में अरिजीत ने ए आर रहमान के साथ काम किया। (pic source -facebook)
-
अरिजीत इस समय पूरी दुनिया में शो कर रहे हैं। हर जगह उन्हें सुनने वालों की संख्या लाखों में हैं। (pic source -facebook)
-
अरिजीत को साल 2014 और 2016 में बतौर मेल प्लेबैक सिंगर फिल्मफैयर अवॉर्ड दिया गया है। (pic source-facebook)