-
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के अलग होने की खबरों को एक बार फिर से हवा लग गई है। अरबाज खान के हाल ही में किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट ने दोनों के अलग होने की खबरों को बल दे दिया है। हालांकि आधिकारिक रूप से दोनों ने तलाक लेने की बात नहीं कही है। एक सप्ताह पहले रिपाेर्ट्स आईं थी कि दोनों 16 साल के वैवाहिक जीवन काे समाप्त कर रहे हैं। दोनों ने इन रिपोर्ट्स का न तो खंडन किया और न समर्थन किया।
-
अरबाज खान अब सोशल मीडिया पर जिस तरह की पोस्ट कर रहे हैं उससे दोनों के अलगाव की अटकलों को ताकत मिल रही है। अरबाज ने वैलेंटाइंस डे के मौके पर इंस्टाग्राम पर जिम इक्विपमेंट की फोटाे पोस्ट की। उन्होंने इसका कैप्शन दिया,'इन डम्बल्स के साथ वैलेंटाइंस डे बिताया। यह शांति भरा और बिना वाद विवाद के गुजरा। कोई शिकायत नहीं।' (Photo: Instagram)
अरबाज ने इंस्टाग्राम पर किताब की फोटो भी पोस्ट की। इस किताब का टाइटल था,'हाऊ टू हग ए पॉर्क्यपाइन।' इसकी टैगलाइन थी,'इजी वेज टू लव द डिफिकल्ट पीपल इन योर लाइफ।' (Photo: Instagram) -
वहीं मलाइका अरोड़ा ने भी इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की। फोटो में हार्ट शेप का पानी का तालाब दिख है। हालांकि उन्होंने इसका कोई कैप्शन नहीं दिया। (Photo: Instagram)
-
अरबाज खान और मलाइका पिछले दिनों अर्पिता खान की गोद भराई कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे। दोनों पति पत्नी इस पारिवारिक कार्यक्रम से नदारद थे। जबकि उनका पूरा परिवार इसमें मौजूद था। हाल ही में दोनों ने 'पावर कपल' रियलटी शो की शूटिंग पूरी की है।
