-

APPSC Group 2 Exam: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हाल ही में ग्रुप-2 परीक्षा-2017 का आयोजन किया था, जिसके बाद से उम्मीदवार परीक्षा की आंसर की का इंतजार कर रहे हैं, जो कि जल्द ही जारी कर दी जाएगी। हालांकि इस परीक्षा की तैयारी करवाने वाले संस्थानों ने इसकी आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा की आधिकारिक आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार एपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की आंसर की देख सकते हैं।
-
APPSC Group 2 Exam: उम्मीदवार आंसर की के माध्यम से अपने परीक्षा प्रदर्शन और नतीजों का अंदाज लगा सकते हैं। बताया जा रहा है कि आधिकारिक आंसर की इस हफ्ते के अंत तक जारी की जा सकती है।
-
APPSC Group 2 Exam: इस परीक्षा में एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन किए थे और भर्ती के माध्यम से 892 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती में पद अधिक होने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने इस परीक्षा में भाग लिया था और 650061 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।
-
APPSC Group 2 Exam: परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग लेंगे और आगे की प्रक्रिया के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। यह परीक्षा 26 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आयोजित करवाई गई थी।
-
APPSC Group 2 Exam: परीक्षा की आंसर की देखने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जहां होम पेज पर ही परीक्षा की आंसर की से जुड़ा हुआ लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आंसर की और कट-ऑफ मार्क्स देख लें।
-
APPSC Group 2 Exam: बता दें कि आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कई पदों के लिए आवेदन मांगे थे, जिसमें कमिश्नर सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज, कमर्शियल टेक्सेज सबऑर्डिनेट सर्विस, रेवेन्यु सबऑर्डिनेट सर्विस, सचिवालय अधीनस्थ सेवा आदि शामिल हैं।