-
अमेरिका के एक गे क्लब में एक संदिग्ध इस्लामी आतंकी ने एक एसॉल्ट राइफल और एक हैंडगन के जरिए धुआंधार फायर झोंक कर करीब 20 लोगों की जान ले ली है। चश्मदीदों ने बताया कि तड़के दो बजे जब क्लब का समय खत्म होने जा रहा था तब गोलीबारी हुई। शूटिंग शुरू होने के समय मौके पर मौजूद रहे क्लबर रिकार्डो नेग्रोन ने स्काई न्यूज को बताया कि कैसे बंदूकधारियों ने गोलियों से क्लब को दहला दिया। (AP Photo)
-
अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में भीड़भाड़ वाले एक समलैंगिक नाइटक्लब में तड़के एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोलियां चलायीं जिससे कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घटना में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं । (AP Photo)
-
पुलिस ने बताया कि ओरलांडो के पास नाइटक्लब में गोलीबारी शुरू होने के चार घंटे बाद शूटर मारा गया। (AP Photo)
-
ऑरलैंडो पुलिस के मुखिया जॉन मीना ने कहा कि अभी तक मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं की गई है मगर लगभग 20 लोगों की मौत हुई है। 42 अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। उसने कहा, ‘‘लोग फर्श पर लेट गए। मेरा अनुमान है कि वह छत पर गोलियां दाग रहा था क्योंकि आप लैंप के गिरे हुए शीशे देख सकते हैं।’’(AP Photo)
-
एफबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि इस नरसंहार को आतंकवादी घटना के तौर पर जांचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि इसे किसी घरेलू आतंकवादी ने अंजाम दिया या किसी अतंर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन ने। इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं शूटर अकेला ही तो हमला करने नहीं चला आया। (AP Photo)
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ लोग घायल हुए हैं। मेरे पास पुख्ता जानकारी नहीं है कि किसी की मौत हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अधिकारी इमारत की तलाशी लेने और लोगों को बाहर निकालने के लिए जा रहे हैं।’’ (AP Photo) -
घटना के बाद का दृश्य।
-
घटना स्थन पर मौजूद पुलिस।