-
एप्पल का बड़ा इवेंट सोमवार रात होने जा रहा है। इस इवेंट में एप्पल 4 इंच का iPhone 5SE या iPhone SE, नया iPad Air, iOS 9.3, एप्पल वॉच में कुछ अपडेट के साथ कुछ अन्य डिवाइस लॉन्च किए जा सकते हैं। इवेंट रात 10.30 शुरु होगा, जिसे आप एप्पल डिवाइस के सहारे लाइव देख सकते हैं।
iPhone SE इस इवेंट में चार इंच स्क्रीन के आईफोन की वापसी हो सकती है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस इवेंट में iPhone SE लॉन्च हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी डिजाइन आईफोन-6 जैसी ही होगी। इसमें 12 मैगापिक्सल कैमरा होगा और इसकी कीमत 400 से 500 डॉलर हो सकती है। यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। (Photo source: Reuters) -
Apple Watch इस इवेंट में एप्पल वॉच-2 लॉन्च करने की संभावना नहीं है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए ब्रांड्स लॉन्च किए जा सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल नए फैशन पार्टनर की घोषणा कर सकता है, जैसे सितंबर में हेर्मेस के वक्त की थी। iOS 9.3 एप्पल द्वारा जनवरी 2016 में iOS 9.3 का बीटा वर्जन लोगों के टेस्ट करने के लिए जारी किया गया था। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि एप्पल इस इवेंट में इसकी लॉन्चिंग भी कर सकता है। आईओएस के इस वर्जन में नाइट शिफ्ट मोड, नोट एप्स की बेहतर प्राइवेसी, हेल्थकिट जैसे फीचर्स आ सकते हैं। इसमें स्क्रीन मौसम के हिसाब से अपना रंग बदल लेगी। रात होते ही डिवाइस की ब्राइटनेस कम हो जाएगी और रिंगटोन भी हल्के मोड की लग जाएगी और सुबह होते ही यह अपने आप नॉर्मल मोड में आ जाएगी। New Macbooks एप्पल अपने मैकबुक को अपडेट भी कर सकता है। इसके तीनों मैकबुक- मैकबुक, मैकबुक एयर और मैकबुक प्रो अपग्रेड का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि इस बार इवेंट में इनकों नहीं दिखाया जाएगा।
