-
मशहूर टेक कंपनी एप्पल ने आईफोन का नया वर्जन आईफोन7 व आईफोन7 प्लस बुधवार को लॉन्च कर दिया है। सीईओ टिम कुक ने नए फोन की लॉन्चिंग सेन फ्रांसिस्को में हुए एक मेगा इवेंट में की। (फोटो: ट्विटर)
-
भारत में यह फोन अगले महीने के पहले सप्ताह याती सात अक्तूबर से उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 60,000 रुपए है। (फोटो: ट्विटर)
-
फोन की कीमत और फीचर्स को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर चुटकी ली। (फोटो: ट्विटर)
-
iPhone7 की कीमत 649 डॉलर (लगभग 43,000 रुपए) से शुरू होगी। वहीं आईफोन 7 Plus की कीमतें 769 डॉलर से शुरू होगी। (फोटो: ट्विटर)
-
फोन के हेडफोन जैक को लाइटिंग जैक से बदल दिया है। फोन के साथ वायलेस इयर बड्स मिलेंगे, कंपनी ने इसे AirPods का नाम दिया है। (फोटो: ट्विटर)
-
कंपनी ने नए वायरलेस एयरपॉड्स की शुरुआत की है। हालांकि यह आपको फ्री नहीं मिलेगा, बल्कि इसे अलग से खरीदा जा सकेगा। (फोटो: ट्विटर)
-
आईफोन 7 में 4.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। आईफोन 7 सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेड ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। (फोटो: ट्विटर)
-
आईफोन 7 में 12 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा दिया गया है, वहीं 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग HD कैमरा है। (फोटो: ट्विटर)
-
आईफोन के किसी भी मॉडल में पहली बार डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट की सुरक्षा दी गई है। (फोटो: ट्विटर)