-
लम्बे इंतज़ार के बाद एप्पल ने iPhone SE को अमेरिका में एक इवेंट के दौरान लांच कर दिया। भारत में इसकी कीमत को लेकर काफी चर्चा है। iPhone SE को बेहद सस्ता बताया जा रहा है, लेकिन हम आपको बता दें कि जिस 16 जीबी फोन कीमत शुरुआत में 30,000 रुपए बताई जा रही थी, दरअसल पर 39000 रुपए का है। कंपनी इस फोन को अप्रैल तक भारतीय बाजार में उतार सकती है।
-
एप्पल एसई में 4-इंच का स्क्रीन लगा है। एप्पल 5एस के बाद कंपनी ने यह अबतक का सबसे छोटी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है। जबकि मेटल बॉडी होने की वजह से यह देखने में बहुत हद तक आईफोन 5एस के जैसा लगता। वहीं एप्पल आईफोन एसई में भी साइड में साइलेंट बटन उपलब्ध है।
फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 640×1136 पिक्सल है और अन्य एप्पल फोन की तरह यह भी रेटिना डिसप्ले तकनीक से लैस है। वहीं फोन की स्क्रीन में ओलियो फोबिक कोटिंग की गई है। हालांकि इसमें 3डी टच सपोर्ट नहीं मिलेगा जो पिछले साल लॉन्च एप्पल आईफोन 6एस दिया गया है। एप्पल के इस नए फोन को ए9 चिपसेट पर पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि पुराने ए8 चिपसेट की अपेक्षा 70 फीसदी तक तेज है। इसके साथ ही एम9 मोशन को-प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। -
अपने स्मार्टफोन से एक नया ट्रेंड सेट करने और कल्ट फॉलोइंग हासिल करने वाली एप्पल कंपनी ने अब स्मार्टफोन क्षेत्र में भी कदम रखने की शुरुआत की है। कंपनी ने अपने बजट स्मार्टफोन की कीमत की 399 डॉलर से शुरूआत की है और इसमें 9.7 इंच की स्क्रीन होगी। (Photo-Agency)
-
iPhone SE की बॉडी मैटल से बनी है और यह देखने में बहुत हद तक आईफोन 5एस जैसा लगता है। कंपनी ने इसे गोल्ड, सिल्वर, स्पेस ग्रे और रोज गोल्ड सहित चार रंगों में लांच किया है।