-
एडल्ट फिल्मों में अर्से तक काम करती रहीं सनी लियोनी के जरिये निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट को भारतीय फिल्मों में हुस्न का तड़का लगाने की ज्यादा संभावना दिखाई दी और इस प्रकार 2012 में आई फिल्म 'जिस्म 2' से अभिनेत्री का बॉलीवुड अवतार हो गया। इसके बाद सनी 15 और बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिनमें ज्यादातर में उन्होंने आइटम डांसर की भूमिका निभाई और कुछ एक में मुख्य भूमिका में भी नजर आईं। इतने भर से वह विशाल आबादी वाले भारत में अपने फैन्स की एक बड़ी फौज बनाने में सफल रहीं। उन्होंने एक बेटी को गोद लिया, साथ ही कुछ चैरिटी के लिए भी काम किया। इस सब से इतर सनी लियोनी एक सफल बिजनेस वुमन भी बनीं जो शायद कम ही लोग जानते हैं। सनी लियोनी दरअसल पैसे से पैसा बनाने का हुनर जानती है और कुछ टिप्स अपनाकर उन्होंने भविष्य के लिए लक्जरीज को सुरक्षित रखा है। भारत और अमेरिका में सनी लियोनी ने प्रॉपर्टी बनाई है और इसके अलावा भी बहुत कुछ हासिल किया है। आइये जानते हैं। (सभी फोटो facebook/sunnyleone से)
-
अक्टूबर 2017 में सनी लियोनी ने इकोनॉमिक्ट टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने अर्थशास्त्र की बानगी पेश की थी। सनी लियोनी ने 18 वर्ष की उम्र में अपने ही व्यवसाय में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था। इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ''मैंने एचटीएमएल सीखा, वेबसाइट कैसे बनाते हैं, पहला एफीलिएट प्रोग्राम बनाया और तस्वीरें कैसे एडिट करते हैं यह सीखा। वह मेरा पहला बड़ा वास्तविक निवेश था। मैंने ट्रैफिक, इंडस्ट्री और विभिन्न चीजों के बारे में सीखने के लिए अलग-अलग वेबमास्टर सम्मेलनों में भी काफी समय बिताया, जोकि मैं खुद सीख सकती थी।''
-
सनी लियोनी ने बताया था कि उनका ज्यादातर निवेश म्यूचुअल फंड्स, स्टॉक्स, डियो और पर्फ्यूम लाइन में है। उन्होंने खुद को नियंत्रित सनकी बताते हुए कहा था कि जोखिम वाले क्षेत्र में निवेश किया है लेकिन यह पहले से सोचा हुआ जोखिम है।
-
सनी के मुताबिक उन्होंने 40 फीसदी निवेश स्टॉक्स में और 30 फीसदी सोने के बॉन्ड्स में किया है। उनके निवेश का ज्यादाकर हिस्सा अमेरिका में म्युचुअल फंड्स और स्टॉक्स में है।
-
सनी लियोनी को भारत में निवेश के लिए रियल एस्टेट क्षेत्र सबसे अच्छा लगता है। वह कहती हैं कि यह हमेशा सुरक्षित निवेश है। सोने को लेकर उन्होंने कहा था कि वह फिजिकल गोल्ड के बजाय सोने के बॉन्ड्स खरीदना पसंद करती हैं।
-
उन्होंने अमेरिका में एक सुरक्षित निवेश यानी व्यक्तिगत सेवानिवृत्ति खाता (Individual Retirement Account) में भी पैसा लगाया हुआ है।
-
एक और निवेश सनी ने लॉस एंजिलिस के हॉलीवुड हिल्स में एक 5000 स्क्वॉयर फीट का फॉर्म हाउस खरीद कर किया है।