-
Aparna Yadav Join BJP: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad maurya) और स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) की उपस्थिति में बीजेपी (BJP) जॉइन की। बता दें कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के छोटे भाई प्रतीक यादव (Prateek Yadav) की पत्नी अपर्णा 2017 में लखनऊ कैंट से विधानसभा का चुनाव लड़ी थीं।
-
अपर्णा यादव को समाजवादी पार्टी ने साल 2017 में लखनऊ कैंट से अपना प्रत्याशी बनाया था। हालांकि अपर्णा उस सीट से नहीं लड़ना चाहती थीं।
-
अपर्णा को पता था कि वह सीट उनके लिए मुश्किल है। वहां पर उनका मुकाबला बीजेपी की बड़ी नेता रीता बहुगुणा जोशी से होना था।
-
अंत में हुआ वही जिस बात का अपर्णा को डर था। वह बीजेपी की रीता बहुगुणा से अपना चुनाव हार गईं। हालांकि सपा ने उन्हें जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी।
-
2017 के पूरे चुनाव में मुलायम सिंह सिर्फ दो जगह पर चुनाव प्रचार करने गए थे। उसमें से एक सीट अपर्णा वाली भी थी। वहां मुलायम सिंह ने लोगों से अपर्णा को जिताने के लिए भावुक अपील की थी।
-
मुलायम ने कहा था कि अपर्णा मेरी छोटी बहू है। इसे जिताइए क्योंकि इससे मेरा सम्मान जुड़ा है। मुलायम के इस अपील के बाद भी अपर्णा जीत नहीं पाई थीं।
-
मुलायम सिंह के अलावा अपर्णा की जेठानी डिंपल यादव ने भी उनके लिए चुनाव प्रचार किया था। डिंपल के आने पर अपर्णा ने कहा था कि जो लोग पारिवारिक कलह की बात करते थे उनके लिए आज का मौका एक तमाचे जैसा है।
-
डिंपल यादव के बाद समाजवादा पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी अपने छोटे भाई प्रतीक की पत्नी के लिए वोट मांगने लखनऊ कैंट पहुंचे थे।
-
समाजवादी पार्टी के तीनों ही बड़े और प्रभावशाली नेताओं के पहुंचने के बाद भी अपर्णा यादव अपनी सीट नहीं निकाल पाई थीं। पिछली हार को भुलाते हुए अब उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है।
-
Photos: Agency and Social Media
