-
AP Polycet Polytechnic Result, Manabadi: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन और ट्रेनिंग ने आंध्र प्रदेश पॉलीटेक परीक्षा का आयोजन किया था और उम्मीदवार परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे जारी करते हुए उम्मीदवारों का इंतजार खत्म कर दिया है।
-
AP Polycet Polytechnic Result, Manabadi: बताया जा रहा था कि बोर्ड इस परीक्षा के नतीजे आज (8 मई 2017) जारी किए जा सकते हैं और यह नतीजे दोपहर 12 बजे तक जारी किए जा सकते हैं। हालांकि बोर्ड ने 12 बजे के स्थान पर शाम 5.45 पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं।
-
AP Polycet Polytechnic Result, Manabadi: इस परीक्षा में इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग विषय में डिप्लोमा करने के इच्छुक उम्मीदवार भाग लेते हैं। इस एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन हाल ही में 24 अप्रैल 2017 को किया गया था।
-
AP Polycet Polytechnic Result, Manabadi: उम्मीदवारों को चयन आंध्र प्रदेश पॉलीटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए कट-ऑफ तय की जाएगी और उम्मीदवारों के दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
-
AP Polycet Polytechnic Result, Manabadi: यह एंट्रेंस टेस्ट सरकारी, निजी, इंजीनियरिंग और कई अन्य कॉलेजों के लिए करवाया जाता है, जिसमें डिप्लोमा करने के इच्छुक उम्मीदवार बड़ी संख्या में आवेदन करते हैं।
-
AP Polycet Polytechnic Result, Manabadi: परीक्षार्थी अपने नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट polycetap.nic.in पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।