-
AP Police Constable Admit Card: आंध्र प्रदेश में हाल ही में पुलिस भर्ती के लिए लोगों से आवेदन मांगे गए थे और उसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग भी लिया था। राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने चार हजार से अधिक कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था और आवेदम आमंत्रित किए थे। आवेदन आमंत्रित करने के बाद अब बोर्ड ने उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं।
-
AP Police Constable Admit Card: इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। बोर्ड ने पुलिस कांस्टेबल पीईटी और पीएमटी पदों के लिए आवेदन मांगे थे, जिसमें 4548 पद शामिल है। परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड का होना बहुत जरुरी है, बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
-
AP Police Constable Admit Card: बोर्ड इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों को चयन करने के लिए 5 दिसंबर 2016 को इस परीक्षा का आयोजन भी करेगा। भर्ती में महिला और पुरुष दोनों वर्गों के उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को आंध्र प्रदेश में ही तैनात किया जाएगा।
-
AP Police Constable Admit Card: बोर्ड इस भर्ती का फाइनल एग्जाम 22 जनवरी को 10 बजे से 1 बजे तक करवाएगा, जो कि प्रदेश के 6 शहरों में आयोजित होगा, जिसमें विशाखापट्टनम, काकिनदा, विजयवाड़ा, गुंटूर, तिरुपति आदि शामिल है।
-
AP Police Constable Admit Card: इस परीक्षा के लिए 1 लाख 16 हजार 217 उम्मीदवार क्वालीफाइड कर चुके हैं। अब इस परीक्षा में ये लोगो भाग लेंगे। बता दें कि परीक्षा के वक्त एक फोटो आईडी कार्ड और एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ले जाना ना भूलें।
-
AP Police Constable Admit Card: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड- परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आंध्र प्रदेश पुलिस की वेबसाइट appolice.gov.in पर जाएं और इस परीक्षा के प्रवेश पत्र से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। ऐसे करने के बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
