-
Manabadi TS SSC 10th Results 2018: तेलंगाना का आज रिजल्ट आने वाला है। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर/हॉल टिकट/ एडिमिट कार्ड तैयार रखें। ताकि रिजल्ट घोषित होने के बाद अपना रिजल्ट देखने के लिए जल्दबाजी न करनी पडे़। तेलंगाना बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 15 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक आयोजित की थीं। आपको बता दें कि अगर ज्यादा ट्रेफिक की वजह से रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देखने में दिक्कत हो तो अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप रिजल्ट देख सकते हैं।
-
Manabadi TS SSC Results 2018, TS SSC 10th Results 2018: सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट https://bse.telangana.gov.in पर जाएं। बोर्ड के मुताबिक रिजल्ट शाम को 7 बजे घोषित किया जाएगा। वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर ही SSC 2018 10वीं के रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
-
Manabadi TS SSC Results 2018, TS SSC 10th Results 2018: लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। नए पेज पर जरुरी डिटेल्स जैसे रोल नंबर आदि डाल दें।
-
Manabadi TS SSC Results 2018, TS SSC 10th Results 2018: डिटेल्स डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर होगा। अब यहां से स्टूडेंट्स रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
-
Manabadi TS SSC Results 2018, TS SSC 10th Results 2018: स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट्स जैसे https://results.cgg.gov.in, https://www.vidyatoday.in, https://www.ExamResults.net, https://www.vidyavision.com, https://www.passorfail.in, https://www.indiaResults.com, https://www.manabadi.com, https://www.schools9.com, https://www.results.shiksha पर देख सकते हैं।
-
Manabadi TS SSC Results 2018, TS SSC 10th Results 2018: साल 2017 में 5,38,226 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। उनका रिजल्ट मई में घोषित किया गया था। पिछले साल तेलुगु का पेपर 1 लीक हो गया था। उसे भी वॉट्सऐप पर एग्जाम शुरू होने से कुछ देर पहले लीक किया गया था। बाद में पुलिस ने पेपर लीक करने वाले को गिरफ्तार कर लिया था।