-
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की आने वाली 'सुल्तान' में सलमान के अपोजिट मेन रोल निभा रही अनुष्का शर्मा का कुश्ती की ट्रेनिंग लेते हुए वीडियो जारी किया गया है। (instagram)
-
यह वीडियो अनुष्का ने इंस्टाग्राम और यशराज फिल्मस की तरफ से यू ट्यूब पर शेयर किया है। (instagram)
रविवार को सलमान अनुष्का की तस्वीर भी जारी की गई थी, जिसमें अनुष्का, सलमान के कंधों पर हाथ रखे हुए हैं। दोनों कलाकार नीले रंग का ट्रैकसूट पहने साथ बैठे नजर आ रहे थे। (instagram) -
ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीर का शीर्षक लिखा गया था, 'हरियाणा का शेर और हरियाणा की शान का घना इश्क है टक्कर का। इसके साथ ही सलमान की भी नई तस्वीर जारी की गई है। (twitter)
-
फिल्म 'सुल्तान' में सलमान भी एक हॉट अवतार में नजर आने वाले हैं। यह तो पहले से ही साफ है कि सलमान इस फिल्म में एक रेसलर की भूमिका कर रहे हैं। (twitter)
-
अब जाहिर सी बात है कि बतौर रेसलर सलमान शर्टलेस भी पोज करेंगे। हाल ही में 'सुल्तान' के सेट से सलमान की कुछ शर्टलेस तस्वीरें सामने आई हैं जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। (twitter)
-
सल्लू भाई के फैन्स भी 50 साल की उम्र में उनके सेक्सी लुक को देखकर हैरान हो जाएंगे। (twitter)
