-
Anushka Sharma wax statue : अनुष्का शर्मा के साथ यूं तो लाखों फैंस फोटो खिंचवाने का शौक रखते हैं लेकिन फिलहाल वह अपने आप के साथ सेल्फी लेकर काफी एक्साइटेड हैं। जी हां, सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन यह सच है कि अनुष्का ने अपने आप के साथ एक नहीं बल्कि कई तस्वीरें खिचवाईं। दरअसल, सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में अनुष्का शर्मा की वैक्स की मूर्ति तैयार हो चुकी है, जिसे सबसे पहले खुद अनुष्का ने देखा। म्यूजियम में रखी हुई स्टैच्यू जीवंत लग रही है। स्टैच्यू के पास अनुष्का शर्मा खड़ी हैं लेकिन पहचनाना मुश्किल है कि इनमें से कौन मिसेज कोहली हैं और कौन सी उनकी मूर्ति है।(All Photos- Instagram)
जब अनुष्का इस म्यूजियम में पहुंची तो वह खुद भी आश्चर्य में पड़ गईं और अपनी स्टैच्यू के साथ तस्वीर लेने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आईं। बता दें कि ब्लैक ड्रेस में जो अनुष्का हैं वह असली हैं जबकि हाथ में फोन लेकर सेल्फी पोज देते हुए उनकी मोम की स्टैच्यू है। सेल्फी पोज वाली अनुष्का के साथ ओरिजनल अनुष्का पहचान में नहीं आ रहीं। वैक्स से बनी अनुष्का की स्टैच्यू बेहद अट्रैक्टिव लग रही है। उन्हें कलाकारों ने ग्लैमरस रूपरेखा से तैयार किया है। इस म्यूजियम में अनुष्का से पहले यहां ओपरा विन्फ्रे और क्रिस्टिएनो रोनाल्डो जैसे स्टार्स की इंटरैक्टिव मूर्ति रखी जा चुकी है।