भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए विदेश रवाना हो गए। आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड में तीन टी-20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैच खेलना है। शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए। अनुष्का विराट को एयरपोर्ट छोड़ने आईं थी, उन्होंने गले लगाकर विराट को विदा किया। (All Pics- Kohli Fc Instagram) -
अनुष्का शर्मा के गले मिलकर वापस अपनी गाड़ी की ओर जाने के बाद ही विराट कोहली एयरपोर्ट के अंदर गए।
-
गले में चोट की वजह से इस बार कोहली ने काफी टाइम अनुष्का के साथ बिताया है। दोनों अपने सोशल अकाउंट पर अक्सर तस्वीरें शेयर करते रहे। कभी जिमिंग करते हुए तो कभी साथ डिनर डेट को लेकर।
-
विराट कोहली के लिए इंग्लैंड दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले विराट कोहली इंग्लैंड की सरजमीं पर अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे और टी-20 सीरीज जीतने में कामयाब रही थी।
इंग्लैंड दौरे के लिए कोहली पिछले काफी दिनों से मेहनत कर रहे हैं। कोहली ने अपने वर्कआउट के कुछ वीडियोज और तस्वीरें भी शेयर की थी। आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली शामिल नहीं थे अब फैंस उन्हें इंग्लैंड दौरे पर वापस पुराने फॉर्म में देखना चाहते हैं।