-
'एन एच 10' और 'फिल्लौरी' जैसी फिल्मों के बाद 'परी' अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की अगली फिल्म है। इनकी फिल्म 'एन एच 10' को काफी सराहा गया था, जबकि 'फिल्लौरी' को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिल पाई थी। 'परी' हॉरर मूवी है। हाल ही में अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म से रिलेटेड तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह बहुत डरावनी नजर आ रही हैं। इससे पहले इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है।
-
अनुष्का ने ये तस्वीर बुधवार को शेयर की है, जिस पर अब तक 159,081 लाइक्स आ चुके हैं।
-
फिल्म होली के दिन 2 मार्च को रिलीज होगी।
-
इससे पहले वह 'फिल्लौरी' में भी भूतनी की भूमिका में नजर आई थीं, लेकिन 'परी' में उनका रूप भयानक होगा।
-
'परी' के ट्रेलर से ली गई तस्वीर।
-
इसमें अनुष्का की आंखें बेहद डरावनी हैं।