-
Anuj Kapadia aka Gaurav Khanna: अनुपमा (Anupama) छोटे पर्दे का चर्चित टीवी सीरियल है। रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इस शो में लीड रोल प्ले करती हैं। शो में एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) अनुज कपाड़िया नाम के महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। शो में दोनों को बतौर कपल दिखाया जा रहा है। वैसे रियल लाइफ में भी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna Wife) मैरिड हैं। आइए जानते हैं कौन हैं अनुपमा के अनुज का रियल लाइफ पार्टनर (Photo: Screen Grab):
-
अनुपमा से पहले सीआईडी, तेरे बिन और जीवन साथी जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम करने वाले गौरव खन्ना ने आकांक्षा चमोला से शादी की है। (Photo: Akanksha Chamola Instagram)
-
आकांक्षा चमोला भी टीवी एक्ट्रेस हैं। उनकी जन्म मुंबई में हुआ और उन्होंने वहीं से एमकॉम किया। (Photo: Akanksha Chamola Instagram)
-
पढ़ाई के बाद आकांक्षा ने एक्टिंग में करियर बनाया। वह स्वरागिनी और भाग्यलक्ष्मी जैसे टीवी सीरियल्स में अपने किरदार से काफी मशहूर हुई थीं।(Photo: Akanksha Chamola Instagram)
-
आकांक्षा और गौरव खन्ना ने साल 2016 में शादी रचाई थी। (Photo: Akanksha Chamola Instagram)
-
आकांक्षा और गौरव की प्रेम कहानी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं है। (Photo: Akanksha Chamola Instagram)
-
दोनों की मुलाकात एक सीरियल के लिए ऑडिशन के दौरान हुई थी। (Photo: Akanksha Chamola Instagram)
-
पहली मुलाकात के बाद मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और दोस्ती प्यार में बदल गई। (Photo: Akanksha Chamola Instagram)
