-
Anupama Parameswaran: अनुपमा परमेश्वरन साउथ फिल्म इंडस्ट्री का चर्चित नाम हैं। वह कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों के दिल जीत चुकी हैं। हाल ही में उनकी नई फिल्म राउडी बॉयज (Rowdy Boys) का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इस फिल्म में वह पहली बार ऑनस्क्रीन लिपलॉक करते दिख रही हैं।
-
अनुपमा का यह किसिंग एक्टर आशीष रेड्डी के साथ है। राउडी बॉयज आशीष की डेब्यू फिल्म है।
-
एक्ट्रेस के इस लिपलॉक सीन पर उन्हें कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ट्रोल भी कर रहे हैं। दरअसल अनुपमा के फैंस ट्रेलर में उनके इंटीमेट सीन देख तोड़ नाराज हैं।
-
बता दें कि अनुपमा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई अदाकारा हैं। कुछ महीनों पहले वह क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह संग अफेयर की अफवाहों को लेकर चर्चा में रही थीं।
-
तब ऐसी अफवाहें थीं कि अनुपमा और बुमराह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द शादी करने वाले हैं। हालांकि ये अफवाह झूठी साबित हुई।
-
कुछ समय बाद बुमराह ने किसी और से शादी की और अनुपमा फिलहाल सिंगल हैं।
-
All Photos: Social media