-
देश की राजधानी दिल्ली में 10 साल पहले दिसंबर 2012 में निर्भया गैंग रेप केस हुआ था। इस घटना ने ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। ग्रैमी अवार्ड विजेता प्रख्यात सिंगर अनुष्का शंकर ने मुंबई में निर्भया को श्रद्धांजलि के तौर पर अपना नया गीत समर्पित किया है। (Express Photo by Pradip Das)
-
कोरोना के बाद अनुष्का शंकर का यह स्टेज परफॉर्मेंस है। (Express Photo by Pradip Das)
-
अनुष्का शंकर की प्रस्तुति ने हर किसी का मन मोह लिया। (Express Photo by Pradip Das)
-
अनुष्का शंकर को सुनने के लिए अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा हुई थी। (Express Photo by Pradip Das)
-
बता दें कि ब्रिटिश अमेरिकन मूल की सितारवादक अनुष्का शर्मा एक प्रोड्यूसर, कंपोजर और एक्टिविस्ट भी हैं। (Instagram/anoushkashankarofficial)
-
अनुष्का क्लासिकल से लेकर वेस्टर्न म्युजिक तक में पारंगत हैं। (Instagram/anoushkashankarofficial)
-
अनुष्का शंकर अपने पिता पंडित रविशंकर के साथ 5 साल की उम्र से ही रियाज करने लगी थीं। 14 की उम्र में अनुष्का ने अपना पहला स्टेज परफॉर्मेंस दिया। (Instagram/anoushkashankar)
