-

CA Final Nov Result 2017, ICAI CPT Dec Result 2017: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया यानी ICAI ने आज CA-CPT की नवंबर-दिसंबर 2017 परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी। नतीजे शाम लगभग 6 बजे घोषित किए गए। सभी उम्मीदवार अब अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स http://www.icaiexam.icai.org, http://www.caresults.icai.org और http://www.icai.nic.in पर देख सकते हैं। नतीजों का ऐलान होने के बाद उम्मीदवारों का लंबा इंतजार अब समाप्त हो चुका है। इसी बीच कई ऐसी महत्वपूर्ण बातें हैं जिनके बारे में जानना जरूरी है। ICAI की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा जानकारी के मुताबिक, फाइनल नवंबर 2017 परीक्षा की आन्सर बुक्स की सर्टिफाईड कॉपीज का इंस्पेक्शन गुरुवार (18 जनवरी) से शुरू होगा। उम्मीदवार वेरिफिकेशन और इंस्पेक्शन के लिए गुरुवार से आवेदन कर सकेंगे। वेबसाइट पर अपलोड किए गए नोटिस के मुताबिक यह जानकारी सामने आई।
-
CA Final Nov Result 2017, ICAI CPT Dec Result 2017: बता दें इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया अपनी इन दो प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन हर साल दो बार कराता है। CA-CPT की परीक्षाएं मई-जून और नवंबर-दिसंबर महीनों में आयोजित होती हैं। लाखों की तादाद में उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते हैं। वबेसाइट्स से रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपनी रजिस्ट्रेशन डीटेल्स का इस्तेमाल करना होगा। लॉगइन करने के बाद ही आप नतीजे देख सकते हैं।
-
CA Final Nov Result 2017, ICAI CPT Dec Result 2017: इस बार CA की फाइनल परीक्षा में 1,28,853 अभ्यर्थी ही अपनी जगह बना पाए थे। वहीं दिसंबर 2017 में हुई CPT परीक्षा में 63,035 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। वहीं मई-जून 2017 में हुई परीक्षाओं की बात करें तो की संख्या में मामूली गिरावट देखी गई है। मई-जून 2017 में हुई सीए की फाइनल परीक्षा में 1,32,007 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जबकि सीपीटी परीक्षा का आंकड़ा 93,262 रहा।
-
CA Final Nov Result 2017, ICAI CPT Dec Result 2017: दोनों सेशन्स की परीक्षाओं की घोषणा अमूमन जुलाई और जनवरी महीनों में होती है। मई-जून में होने वाली परीक्षाओं के नतीजे जुलाई में और नवंबर-दिसंबर परीक्षाओं के नतीजे जनवरी महीने में जारी किए जाते हैं। 2016 की परीक्षाओं के नतीजे भी गत वर्ष 18 जनवरी को जारी हुए थे। वहीं साल 2015 के नतीजों की बात करें तो CA की परीक्षा तक पहुंचने वाले उम्मीदवारों की तादाद 42,469 थी। इस परीक्षा में सिर्फ 2440 उम्मीदवार ही कामयाब हुए थे।
-
CA Final Nov Result 2017, ICAI CPT Dec Result 2017: CA-CPT, दोनों ही परीक्षाएं देशभर में आयोजित होने वाली सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार की जाती हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया की स्थापना 1949 में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऐक्ट के तहत हुई थी।
-
CA Final Nov Result 2017, ICAI CPT Dec Result 2017: इस संस्थान की जिम्मेदारी चार्टर्ड एकाउंटेंट पेशे को रेग्यूलेट करने का है। यह दुनिया की सबसे बड़ी एकाउंटिंग बॉडीज में से एक है। संस्थान की जिम्मेदारी न सिर्फ एकाउंटेंसी को रेग्यूलेट करने की है बल्कि पेशे से संबंधित शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की भी है।