-

Manabadi SSC 10th Result 2017: तेलंगाना बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन (बीएसई) की ओर से आयोजित सीनियर सैकंडरी सर्टिफिकेट कक्षा 10 में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, विद्यार्थियों का इंतजार आज खत्म हो गया है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट जारी कर दिया है।
-
Manabadi SSC 10th Result 2017: पहले खबरें आ रही थी कि बोर्ड आज (3 मई 2017) परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है और परीक्षा के रिजल्ट आज 4 बजे तक जारी किए जा सकते हैं। बोर्ड ने तय तयम पर परीक्षा के नतीजे वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।
-
Manabadi SSC 10th Result 2017: बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर आज रिजल्ट अपलोड किए जा सकते हैं और यह नतीजे रोल नंबर के आधार पर अपलोड किए जाएंगे। नतीजे bse.telangana.gov.in और manabadi.com पर उपलब्ध होंगे।
-
Manabadi SSC 10th Result 2017: बता दें कि बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षा 14 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित की थी और इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था और आखिरी परीक्षा सामाजिक विज्ञान की करवाई गई थी।
-
Manabadi SSC 10th Result 2017: पिछले साल परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में 86.57 फीसदी लड़कियां पास हुई थी और 84.70 लड़के पास हुए थे। इस बार इस परीक्षा का अंग्रेजी के पेपर काफी चर्चाओं में रहा था, क्योंकि इसके तस्वीरें परीक्षा होने से पहले ही वॉट्सऐप पर शेयर की गई थी।
-
Manabadi SSC 10th Result 2017: अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद SSC 2017 रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।