-
Anna University Exam 2016 News: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है और देश में एक दिन तक राजकीय शोक रखा गया है। वहीं देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक अन्ना यूनिवर्सिटी ने जयललिता की तबियत बिगड़ने को लेकर परीक्षा रद्द कर दी थी। अन्ना यूनिवर्सिटी ने कल परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षाएं टाल दी और अब यह परीक्षाएं बाद में आयोजित की जाएगी।
-
भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने जारी किया डेडलाइन। (Representative Image)
-
Anna University Exam 2016 News: वहीं राज्य में तीन दिन के शोक की घोषणा की कर दी गई है। तीन दिन तक राज्य में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। बुखार एवं निर्जलीकरण की शिकायत के चलते जयललिता को 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
-
Anna University Exam 2016 News: जयललिता का 75 दिन तक मौत से लड़ने के बाद चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके देहांत की खबर से पूरे राज्य में शोक की खबर फैल गई। लोगों के दुख और गुस्से को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर रखा गया। वहीं देर रात पार्टी मीटिंग में पन्नीरसेल्वम को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। बाद में पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ली।
-
Anna University Exam 2016 News: तमिलनाडु सरकार ने मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के मद्देनजर मंगलवार से सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। मुख्य सचिव पी राम मोहन राव ने एक अधिसूचना में कहा कि इस अवधि में सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन भी नहीं होगा।
-
Anna University Exam 2016 News: पड़ोस के केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी ने भी जयललिता के सम्मान में मंगलवार को सभी सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में एक दिन की छुट्टी की घोषणा की है। अपोलो अस्पताल ने एक बयान में कहा कि अवर्णननीय दुख के साथ हम अपनी प्रतिष्ठित सम्मानीय तमिलनाडु की मुख्यमंत्री पुरात्ची थालाइवी अम्मा के रात ग्यारह बजकर 30 मिनट पर दुखद निधन की घोषणा करते हैं।