-
टी वी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी इन दिनों अपने पति रोहित रेड्डी के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। मालदीव के बीट पर एन्जॉय कर रही हैं अनिता इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज भी फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं।

इस फोटो पर बतौर कैप्सन अनिता ने लिखा “मालदीव एंड नो बिकिनी…ऐसा कैसे हो सकता है।” अनिता ने इसके अलावा भी कई पिक्चर्स भी शेयर की हैं। 
पिछले दिनों मीडिया में यह खबर छाई हुई थी कि अनिता प्रेग्नेंट हैं। हालांकि अनिता ने इन सारे कयासों को बकवास करार दिया। अनिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर का खंडन करते हुए लिखा था, "मुझे हर पब्लिकेशन से फोन आ रहे हनी और सभी मुझसे एक ही सवाल पूछ रहे हैं, 'गुड न्यूज है क्या।' हां, गुड न्यूज यह है कि मैं डाइटिंग पर नहीं हूं। इन दिनों खूब पिज्जा, चॉकलेट्स, आइसक्रीम्स और वाइन्स ले रही हूं। मेरा ग्लो इसलिए बढ़ गया, क्योंकि मुझे अपने हसबैंड से प्यार हो गया और वादा है कि प्रेग्नेंसी की खबर मैं खुशी से आपको सुनाउंगी।" -
अनिता ने 14 अक्टूबर 2013 को बिजनेसमैन रोहित रेड्डी से शादी की। इससे पहले खबरें थी कि वें एजाज खान के साथ रिलेशनशिप में रही थी।
-
अनिता टीवी का एक जाना माना नाम है। 'काव्यांजलि', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम से' और 'ये है मोहब्बतें' जैसे हिट सीरियल्स में काम कर चुकीं हैं।
-
सीरियल्स के अलावा अनिता ने कई फिल्मों जैसे 'बंधन', 'ताल', 'कुछ तो है', 'ये दिल', 'कृष्णा कॉटेज', 'रागिनी एमएमएस 2' और 'हीरो' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।