-

इंसान हो या जानवर, बच्चे और पार्टनर हर किसी के लिए बेहद खास होते हैं। कई जानवर ऐसे भी होते हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने बच्चों और पार्टनर की रक्षा करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती पर कुछ जानवर ऐसे भी मौजूद हैं जो अपने बच्चों और पार्टनर को खा जाते हैं। उनका यह व्यवहार अक्सर भोजन की कमी, सुरक्षा या अन्य कारणों से होता है। चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ जानवरों के बारे में।
-
Praying Mantis
हरे रंग के ये चिकने कीड़े अपने साथियों को खाने के लिए जाने जाते हैं। दरअसल, मादा प्रेइंग मैंटिस संभोग के बाद अपने पार्टनर को खा जाती है। -
Black Widow Spider
मादा ब्लैक विडो मकड़ियां भी संभोग के बाद अपने नर साथी को खा जाती है। ऐसा माना जाता है कि यह व्यवहार मादा मकड़ी को अंडे पैदा करने के लिए अतिरिक्त पोषक तत्व प्रदान करता है। -
Sand Tiger Shark
ये शार्क अपने बच्चे और पार्टनर को ही नहीं, बल्कि कोख में रहने के दौरान अपने ही भाई-बहनों को भी खाना शुरू कर देते हैं। -
Hamsters
छोटे और क्यूट चूहे जैसे दिखने वाले ये जीव तनाव में या कैद में होने पर मादा हैम्सटर और अपने ही बच्चे को खा सकती है। -
Scorpions
मादा बिच्छू एक समय में लगभग 100 बच्चों को जन्म देती है और उनको अपनी पीठ पर बैठा कर किसी सुरक्षित जगह ले जाती हैं। ये बच्चे तब तक अपनी मां की पीठ पर बैठे रहते हैं, जब तक वो उसको खा-खा कर खोखला नहीं कर देते। -
Polar Bears
कुछ वैज्ञानिकों का दावा है कि आर्कटिक में रहने वाले ये भालू खाने की कमी से जूझते हैं तो अपनी भूख मिटाने के लिए अपने बच्चों को ही मारकर खा जाते हैं। -
Guppies
एक्वेरियम के मीठे पानी में रहने वाली इन मछलियों को भी मादा गप्पियों और अपने बच्चों को खाते हुए देखा गया है।
(Photos Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: K-Beauty Secret: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए घर पर कैसे बनाएं राइस वॉटर स्प्रे)