बॉलीवुड फिल्मों कुछ कपल्स की कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है। हालांकि ये कपल रियल लाइफ एक दूसरे से अलग हैं लेकिन पर्दे पर इनका जबरजस्त रोमांस हर किसी को राज आता है। इनमें काजोल और शाहरुख का नाम सबसे पहले सुनने में आता है। लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं 90 के दशक की जोड़ी माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर के बारे में। जी हां क्योंकि एक बार फिर से बड़े पर्दे पर माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी कमबैक कर रही है। आगे की स्लाइड में जानिए किस फिल्म से कमबैक करेगी यह सुपरहिट जोड़ी। 90 के दशक की ये सुपरहिट जोड़ी पूरे 17 साल बाद एक बार फिर वापिसी कर रही है। दोनों की आखिरी फिल्म पुकार थे। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। हालांकि फिल्म में नमृता सिरोडकर भी थीं लेकिन अनिल कपूर के संग माधुरी ने पूरी लाइमलाइट लूट ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित दोनों एक बार फिर अपने पुराने फेवरिट डायरेक्टर इंद्र कुमार की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम होगा ‘टोटल धमाल। फिल्म के बारे में इंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी, जिसमें कॉमेडी से लबरेज होगी। -
दोनों की बेटा फिल्म के धक-धक डांस और हॉट कैमिस्ट्री को उस दौरान काफी पसंद किया गया था। यही वो फिल्म है जिसके बाद से माधुकी को धक-धक गर्ल के नाम से जाना डाने लगा।