-

हाथी आकार के मामले में विशालकाय हो सकते हैं, लेकिन यह भारी भरकम गैंडा भी पीछे हटने के मूड में नहीं था। उत्तर पश्चिमी नामिबिया के इतोशा नेशनल पार्क में एक गैंडा अवयस्क हाथियों के झुंड से जा भिड़ा। जब यह विशालकाय जानवर जब एक दूसरे के सामने आए तो नजारा धड़कने बढ़ा देने वाला था। आम तौर पर यह दोनों जानवर एक दूसरे को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और शांत स्वभाव के होते हैं। यह दोनों भीमकाय जानवर जब एक-दूसरे से भिड़े तो वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर एंड्रयू फोरसिथ ने यह मौका नहीं चूका और शानदार तस्वीरें खींच डालीं। पानी के ताल के पास पथरीली जमीन पर आमने-सामने आए हाथी और जिद्दी गैंडा।
-
हाथी आकार के मामले में बड़े हो सकते हैं लेकिन यह गैंडा किसी भी तरह के समझौते के मूड में नहीं था। (Photo Credit: Andrew Forsyth)
-
एक अवयस्क हाथी ने गैंडे को घुड़की देकर जब उसे इलाके से खदेड़ना चाहा तो उसे निराशा का सामना करना पड़ा क्योंकि गैंडा अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ। (Photo Credit: Andrew Forsyth)
-
अवयस्क हाथी की बनावटी घुड़की को समझने के बाद गैंडे ने उसे खदेड़ लिया, जबकि उसका बाकी झुंड नजदीक खड़ा तमाशा देखता रहा। (Photo Credit: Andrew Forsyth)
-
एक अन्य हाथी ने जब अपना एक पैर और सूड़ उठा कर गैंडे को धमकाने की कोशिश की तो गैंडा अपनी जगह खड़ा चुपचाप यह नजारा देखता रहा। (Photo Credit: Andrew Forsyth)
-
गैंडे से टक्कर लेने के लिए आक्रामक मुद्रा में खड़ा अवयस्क हाथी। (Photo Credit: Andrew Forsyth)
-
कहते हैं कि आकार मायने नहीं रखता, इस लड़ाई में कुछ ऐसा ही नजारा सामने आया। इस तस्वीर में दोनों जानवरों के आकार का फर्क साफ देखा जा सकता है। (Photo Credit: Andrew Forsyth)
-
झाड़ियो में झुपकर गैंडे पर नजर रखता अवयस्क हाथी। (Photo Credit: Andrew Forsyth)
-
गैंडे को धमकाने के लिए एक हाथी ने जमीन पर अपने अगले पैरों को रगड़ कर धूल उड़ाना शुरू कर दिया जिससे बिलकुल जंग के माहौल जैसा नजारा बन गया। (Photo Credit: Andrew Forsyth)
-
गैंडे सबसे ताकतवर जमीनी जानवरों में से एक हैं। इनके भीतर एक एसयूवी कार तक को पलट देने की ताकत होती है। (Photo Credit: Andrew Forsyth)