-
Angrezi Medium Trailer: इऱफान खान और करीना कपूर की फिल्म अंग्रेजी मीडियम का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है। सोशल मीडिया में लोग इस फिल्म को लेकर बेहद पॉजिटीव कमेंट्स कर रहे हैं। इरफान खान ( Irrfan Khan ) और करीना कपूर के अलावा एक और स्टारकास्ट ट्रेलर रिलीज के साथ ही चर्चा में आ गई हैं। इनका नाम है राधिका मदान। ( All Photos: Radhika Madaan Instagram)
-
राधिका मदान अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान की बेटी के किरदार में हैं। फिल्म की कहानी इसी किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है।
-
राधिका मदान की लाइफ का सक्सेस मंत्रा है कि वह जैसी हैं हमेशा वैसा ही होने पर यकीन रखती हैं।
-
राधिका का मानना है कि मैं किसी और के जैसे होने या किसी के साथ प्रतिस्पर्धा करने में यकीन नहीं रखती हूं।
-
राधिका ये भी कहती हैं कि मैं हमेशा खुद को तव्वजो देने और जो भी आप कर सकते हैं उस पर विश्वास करने में यकीन रखती हूं ।मुझे लगता है कि यही मेरा फ्रेश फैक्टर है-मैं सच्ची हूं, मैं ईमानदार हूं और मैं किसी भी चीज या किसी इंसान के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करती हूं।
-
बता दें कि राधिका मदान मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं।
-
राधिका ने साल 2014 में टीवी सीरियल मेरी आशिकी तुमसे ही से अपना एक्टिंग करियर स्टार्ट किया था।
-
राधिका झलक दिखला जा जैसे रियालिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
-
विशाल भारद्वाज ने अपनी फिल्म पटाखा से राधिका का बॉलीवुड डेब्यू कराया। पहली फिल्म से राधिका ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अब देखना है अंग्रेजी मीडियम में अपनी अदाकारी से वो कितना आगे जाती हैं।
