
Android Phone Features, Settings: एंड्रॉइड फोन में कई ऐसे खास फीचर्स होते हैं जिनके बारे में यूजर्स को पता भी नहीं चलता। एंड्रॉइड फोन में कई सीक्रेट सेटिंग्स होती हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन की परफॉर्मेंस बेहतर कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे उन्हीं सीक्रेट सेटिंग्स के बारे में। इन सेटिंग्स को खोलने का भी एक तरीका होता है। क्योंकि यह सीक्रेट सेटिंग्स हैं इसलिए इन्हें ओपन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं। 
Android Phone Features, Settings: डेवलपर मोड- इसे ओपन करने के बाद ही आप अपने एंड्रॉइड फोन की सीक्रेट सेटिंग्स तक पहुंच पाएंगे। डेवलपर मोड को ऑन करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं, फिर About Phone में जाएं और 'Build Number' पर 3-4 बार टैप करें। 3-4 बार टैप करने के बाद डेवलपर मोड ऑन हो जाएगा। तो चलिए अब जानते हैं इस डेवलपर मोड से आप क्या-क्या कर सकते हैं। 
Android Phone Features, Settings: स्पीड- अपने फोन की स्पीड आप सीक्रेट सेटिंग्स की मदद से आसानी से बढ़ा सकते हैं। इसके लिए Settings में जाएं, फिर Developer Options में। इसके बाद आपको Windows Animation Scale और Transition Animation Scale के दो ऑप्शन नजर आएंगे। उनकी Default स्पीड 1x या 2x होगी। इसे आप या तो ऑफ कर सकते हैं या फिर घटाकर 0.5x पर सेट कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके फोन में एनिमेशन का टाइम स्केल कम होगा और आप मेन्यु, ऐप्स के बीच तेजी से स्विच कर पाएंगे। 
Android Phone Features, Settings: गेमिंग- कई एंड्रॉइड यूजर्स को गेमिंग का शौक होता है लेकिन गेम्स की परफॉर्मेंस बढ़ाने का ये तरीका आप शायद ही जानते हों। Settings में जाकर Developer Options में जाएं। यहां पर आपको Force 4x MSAA ऑप्शन नजर आएगा। Force 4x MSAA को ऑन या एनेब्ल करके आप एक बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरिएंस पा सकते हैं। 
Android Phone Features, Settings: रनिंग सर्विसिस- इस सेटिंग से आप अपने फोन की ऐप्स की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। कौन सी ऐप आपके फोन में कितनी RAM कनज्यूम कर रही है या कौन सी ऐप्स बैकग्राउंड में चल रही हैं इसकी पूरी जानकारी आप इस फंक्शन से हासिल कर सकते हैं। ये फंक्शन आपको ऐप्स को फोर्स स्टॉप, अनस्टॉल और डिसेब्ल करने का ऑप्शन भी देता है, जिससे आप अपने फोन की परफॉर्मेंस को आसानी से बढ़ा सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए Settings में जाएं, फिर Developer Options में ही आपको Running Services या Process Stats की सेटिंग्स दिखेगी। उस पर टैप कर आप ऐप्स को फोर्स स्टॉप, अनस्टॉल और डिसेब्ल करने का फंक्शन इस्तेमाल कर सकते हैं। 
Android Phone Features, Settings: USB Debugging- अपने फोन को USB के जरिए लैपटॉप-डेस्कटॉप से कनेक्ट करने में यह सेटिंग आपको काफी फायदा दे सकती है। इससे फोन आसानी से दूसरे डिवाइस से कनेक्ट होता है और आपको कोई एडिशनल सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती।