-
Andhra Pradesh Train Derail: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार को दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर हो गई। विशाखापट्टनम-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए। (ANI Photo)
-
अधिकारियों के मुताबिक यह टक्कर कंटकापल्ले और अलमांडा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। यह हादसा रविवार को लगभग 7 बजे के करीब हुआ है। (ANI Photo)
-
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, विशाखापट्टनम-पलासा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन सिग्नल का इंतजार कर रही थी, तभी पीछे से आ रही विशाखापट्टनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन ने टक्कर मार दी। (ANI Photo)
-
इस रेल हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 51 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। (ANI Photo)
-
ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकार के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत साहू ने बताया है कि हादसे के बाद 18 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जबकि 11 अन्य को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। वहीं 22 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। (ANI Photo)
-
घटना को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला अधिकारियों को तत्काल राहत उपाय लागू करने का निर्देश दिया। (ANI Photo)
-
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल को दो लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 50 हजार मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे। (ANI Photo)
