-
Anant Ambani Radhika Merchant Roka Ceremony: रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) के चीफ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने सगाई (Anant Ambani Roka) कर ली है। अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से शादी करने जा रहे हैं। 29 दिसंबर को अनंत और राधिका का रोका हुआ। रोका की तस्वीरें सामने आई हैं। (Photo: Reliance PR Team)
-
राधिका मर्चेंट और अनंत के रोका सेरेमनी में पूरा अंबानी परिवार साथ दिखा।
-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट रोका की तस्वीरों में बेहद खुश और सुंदर लग रहे थे। (Photo: Reliance PR Team)
-
नीता और मुकेश अंबानी ने अनंत अंबानी का रोका राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में करवाया। (Photo: Reliance PR Team)
-
श्रीनाथजी मंदिर में अंबानी परिवार की खूब आस्था है। इसी साल सितंबर महीने में मुकेश अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ इस मंदिर में गए भी थे। (Photo: Social Media)
-
हमेशा से मुकेश अंबानी श्रीनाथ जी के मंदिर में दर्शन को जाते हैं। (Photo: Social Media)
-
बात राधिका मर्चेंट की करें तो वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। फिलहाल वह परिवार के एनकोर हेल्थकेयर में डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। राधिका लंबे समय से अंबानी परिवार के करीब हैं। वह पारिवारिक समारोह में दिखती भी रही हैं। (Photo: Social Media)