सीरियल बालिका वधु की अविका गौर अब बच्ची नहीं बल्कि काफी बड़ी हो गई हैं, उन्हें अब फैशन के भी नए-नए तौर तरीके आने लगें है। जी हां, हाल ही कलर्स गोल्डन अवॉर्ड शो के दौरान अविका कुछ अलग ही अंदाज में दिखीं। (Instagram) -
अब तक आपने हमेशा ही अविका को लंबे बालों में देखा था लेकिन अफसोस अब उन्हें आप गेटअप में नहीं देख पाएंगे। (Instagram)
दरअसल, बालिका वधू' के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकीं अविका गौर ने अपना मेकओवर कराया है। (Youtube) लिहाजा अब अविका लंबे बालों में नहीं बल्कि शॉर्ट हेयर में दिख रही हैं। हाल ही में उन्हें इस लुक में जसवीर कौर की वेडिंग और बीसीएल के लॉन्चिंग इवेंट में देखा गया। (Youtube) हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि उन्होंने ऐसा हेयर स्टाइल किसी फिल्म प्रोजेक्ट के लिए कराया या वैसे ही। (Youtube) -
फिलहाल अविका ससुराल सिमर में अभिनय कर रही हैं।
-
बालिका वधु के अलावा अविला मॉर्निंग वॉक, पाठशाला और तेज जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं। इतना ही नहीं उन्होंने तेलुगु फिल्म 'Uyyala Jampala' से साउथ इंडस्ट्री में एंट्री ली थी। तो दूसरी ओर पिछले साल वे कन्नड़ भाषा की फिल्म 'केयर ऑफ फुटपाथ 2' में भी दिखाई दी थीं।
ये वो तस्वीर है, जब आपने पहली बार अविका को छोटे पर्दे पर देखा था। कलर्स पर आने वाले टीवी शो बालिका वधु ने अविका को घर घर में मशहूर कर दिया था। अविका मूल रूप से गुजरात मूल की हैं लेकिन उनका जन्म मुंबई में हुआ। (फोटो इंस्टग्राम) -
खबर मिली है कि अविका जल्द ही साउथ की फिल्म में नजर आएंगी। (Instagram)