-
कहते हैं कि दुनिया में हर इंसान के सात हमशक्ल होते हैं। अब तक बॉलीवुड में सलमान खान, सैफ अली खान, जैकलीन फर्नाडिस, अरबाज खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा जैसे तमाम स्टार्स के हमशक्ल आपने देखे होंगे। अब अभिनेत्री एमी जैक्सन की डोपलगैंगर भी सामने आई हैं। जी हां, अगर आप इस मॉडल की तस्वीरों से एमी जैक्शन को मैच करेंगे तो नोटिस कर पाएंगे कि दोनों का चेहरा एक दूसरे से पूरी तरह से मिलता नजर आ रहा है। बता दें कि एमी की ये डोपलगैंगर भारतीय नहीं बल्कि ईरानी हैं। दरअसल, यहां बात हो रही है ईरान की मॉडल महलघा जाबेरी को लेकर। अगर आप महलघा के इंस्टाग्राम पर विजिट करेंगे तो देख पाएंगे कि उनका रंग-रूप और बनावट पूरी तरह से एमी से मैच करता है। इस मॉडल के इंस्टाग्राम पर 2.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं। ईरान में महालघा अपनी खूबसूरती को लेकर एक चर्चित चेहरा बन चुकी हैं। देखिए एमी- महालघा की तस्वीरें। (All Pics- Instagram)
-
जिस तरह से एमी की आंखों का रंग ग्रे है ठीक वैसे ही महालघा की आंखें हैं।
महालघा के होठ भी एमी से पूरी तरह मैच खाते हैं। दोनों ही सेलिब्रिटी अपनी आंखों और होठों से हर किसी को अपनी आकर्षति करती हैं। -
दिखने में दोनों ही सेलिब्रिटी बेहद खूबसूरत हैं और एक दूसरे की जुड़वा बहनें लगती हैं।
-
दोनों काफी हॉट हैं। उम्र में महालघा 2 साल एमी से बड़ी हैं।
-
स्माइल से लेकर दोनों का सीरियस अंदाज में एक जैसा ही है।
-
महालघा 2016 में MODE LIFESTYLE MAGAZINE द्वारा विश्व की सबसे खूबसूरत महिला घोषित की गई थीं।
