-
अक्षय कुमार के साथ एक्शन जैक्सन और 2.0 में काम कर चुकीं ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस ऐमी जैक्सन (Amy Jackson) की एक तस्वीर चर्चा में है। इस तस्वीर में ऐमी का बोल्ड लुक देख उनके कुछ फैंस हैरान हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। दरअसल 7 महीने की गर्भवती (pregnant) ऐमी ने इंस्टाग्राम पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी टॉपलेस फोटो पोस्ट की है। ऐमी अपनी इस फोटो में एक बड़ी सी कैप पहनी हुईं सेमी-न्यूड अंदाज में कैमरे को पोज देती हुई नजर आ रही हैं। (All Photos: @amyjackson/instagram)
फोटो को पोस्ट करके ऐमी ने इसे कैप्शन दिया – ग्रीस? नहीं! मंचकिन और मैं अपनी बाकी गर्मियों को बैक गार्डन में बिता रहे हैं। प्यारी सी सूरत का इंतजार कर रहे हैं। आधिकारिक तौर पर प्रेग्नेंसी के 33 वें हफ्ते में। बंप और बॉडी को गले लगाते हुए, स्ट्रैच मार्क, वजन बढ़ना और इसके बीच में सब कुछ। -
ऐमी की तस्वीर पर बहुत से यूजर्स ने उन्हें ऑल द बेस्ट कहकर शुभकामनाएं दी तो बहुत से यूजर्स ट्रोल भी करने लगे।
-
ट्रोल करने वाले एक यूजर ने लिखा- अगर आप इतनी बड़ी कैप पहन सकती हैं तो कपड़े क्यों नहीं पहन सकती हैं? इसी तरह के कई कमेंट्स आ रहे हैं जिसमें ऐमी को ट्रोल किया जा रहा है।
-
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब ऐमी ने अपना ये अंदाज लोगों को दिखाया है। अपने प्रेगनेंसी की शुरुआत से ही एमी अपने बेबी बंप के साथ तस्वीरें शेयर करती रही हैं।
-
ऐमी जैक्सन ने अभी शादी नहीं की है। प्रेग्नेंट होने के बाद उन्होंने इसी साल मई में बॉयफ्रेंड George Panayioutou से सगाई की थी।