-
2.0, सिंग इज ब्लिंग, तूतक-तूतक तूतिया जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस एमी जैक्सन पिछले काफी लंबे वक्त से अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं। इस दौर में उनके मंगेतर एमी का पूरा ख्याल भी रख रहे हैं। इस बात का अंदाजा उनके सोशल अकाउंट की पोस्ट देखकर लगाया जा सकता है। एमी अक्सर इंस्टा अकाउंट पर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एमी को अपने मंगेतर संग हॉस्टिपल में देखा गया। इस बात की जानकारी भी खुद एमी ने सोशल अकाउंट पर अपनी तस्वीरों के साथ शेयर कर दीं। तस्वीर में एमी अपने पार्टनर की गोद में लेटकर अल्ट्रासाउंड का चेकअप कराते दिख रही हैं। साथ ही दोनों अपने अजन्मे बच्चे को वीडियो में देखकर मुस्कुरा रहे हैं। जॉर्ज अपनी मंगेतर एमी के लिए काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं। बिना शादी के भी वह पति होने की पूरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वह एमी की हर छोटी से छोटी बात का ख्याल रख रहे हैं। बता दें कि एमी ने 31 मार्च को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को ऑफिशियल किया था। आइए डालते हैं एमी और जॉर्ज की रोमांटिक तस्वीरों पर एक नजर। (All Pics- Instagram)
-
एमी अक्सर जॉर्ज के साथ रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें शेयर करती हैं, जिनमें इस कपल के बीच कमाल की लव केमिस्ट्री नजर आती है।
-
एमी और जॉर्ज पेरेंट्स बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। दोनों पोस्ट लिखकर जाहिर करते हैं कि वे अपनी आने वाली संतान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
-
एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में एमी ने बताया था कि वह और जॉर्ज इस नए सफर के लिए तैयार हैं। हम दोनों पैरेंट्स बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
-
फैंस अब एमी और जॉर्ज को जल्द शादी करने की सलाह दे रहे हैं।
प्रेग्नेंसी में भी एमी का ग्लैमर कम नहीं हुआ। अपने स्टाइलिश अंदाज के जरिए वह फैंस से खूब वाहवाही लूट रही हैं।
